×

विराट से पहले टेस्ट डेब्यू... पर कोहली के संन्यास के बाद भी इन 4 भारतीय सितारों ने नहीं किया है रिटायरमेंट का ऐलान

विराट कोहली से पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले 4 भारतीय सितारों ने अब तक टेस्ट फॉर्मेट को नहीं कहा है अलविदा.

Virat Kohli

4 Players Who Not Announced Retirement: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में सबको चौंकाते हुए अचानक टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. कोहली के इस फैसले ने फैंस को काफी हैरान कर दिया था. क्योंकि भारत में अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कोहली से पहले किया था लेकिन उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

1. ईशांत शर्मा

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली से 4 साल पहले यानि साल 2007 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ईशांत ने 25 मई को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. ईशांत शर्मा भारत के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने डेब्यू से अब तक 105 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 311 विकेट लिए हैं. ईशांत ने अब तक टेस्ट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है.

Amit Mishra

2. अमित मिश्रा

भारत के मंझे हुए फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा ने साल 2008 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. अमित ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 76 बल्लेबाजों का शिकार किया. अमित ने भी अब तक टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा नहीं कहा है. हालांकि वह लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं.

Unadkat playing for Sussex

TRENDING NOW

3. जयदेव उनादकट

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 16 दिसंबर 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जयदेव लंबे समय से टीम इंडिया के टेस्ट टीम में शामिल नहीं हुए हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट को छोड़ा नहीं है.

4. चेतेश्वर पुजारा

भारत के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 2010 अक्टूबर में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. पुजारा टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. कोहली से पहले टेस्ट डेब्यू करने वाले पुजारा अभी भी टेस्ट में बल्ले से धमाका करते हुए नजर आते हैं.

अब बात विराट कोहली के टेस्ट डेब्यू की. कोहली ने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 123 टेस्ट मैच के करियर में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 9230 रन बनाए थे. हालांकि अब कोहली इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

trending this week