×

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में पूरे-पूरे बाहर हो गए ये 7 खिलाड़ी, कौन-कौन बना रिप्लेसमेंट

आईपीएल 2025 के बीच में से ही कई खिलाड़ी चोटिल होकर जा चुके हैं. और उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों का भी ऐलान हो चुका है. इस ताजा लिस्ट में पंजाब किंग्स के पेसर लॉकी फर्ग्युसन का नाम जुड़ गया है.

Injured Players List IPL

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन अपने हाफ-टाइम तक पहुंचने वाला है. लेकिन टूर्नामेंट के साथ-साथ चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है. कई खिलाड़ी बीच सीजन में ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं. और उनके स्थान पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है.

Adam Zampa

एडम जम्पा हुए सीजन से बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद को एडम जम्पा के बाहर होने से झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया का यह लेग स्पिनर चोटिल होने के वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया है. उनके स्थान पर स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया है. रविचंद्रन ने कई बार रिजेक्ट होने के बाद कर्नाटक की सीनियर टीम में जगह बनाई. उन्होंने सात फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं और 10 लिस्ट ए मैच खेले हैं. और टी20 के छह मैच खेले हैं. उन्होंने 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं.

Lockie Ferguson Injured PBKS pacer
Lockie Ferguson Injured PBKS pacer

लॉकी फर्ग्युसन भी पूरे सीजन से बाहर

पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसके कीवी पेसर लॉकी फर्ग्सुयन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी.

Ruturaj Gaikwad
(Image credit- ipl/bcci x)

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा जब रुतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से लीग से बाहर हो चुके हैं. उनकी कोहनी में चोट लगी और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर हो गया. टीम ने उनके स्थान पर मुंबई से आने वाले 17 साल के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को शामिल किया है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू कर सकता है. म्हात्रे ने फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए क्रिकेट में प्रभावित किया है. चेन्नई ने इस खिलाड़ी को 30 लाख रुपये में शामिल किया है.

Glenn Phillips
Glenn Phillips

गुजरात टाइटंस- ग्लेन फिलिप्स

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी. उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

Umran practicing bowling in the nets
Umran Malik

कोलकाता नाइट राइडर्स- उमरान मलिक

कोलकाता नाइट राइडर्स को तो सीजन शुरू होने से पहले ही झटका लगा था. यह तेज रफ्तार गेंदबाज चोट की वजह से लीग से बाहर हो गया था. उनके स्थान पर बाएं हाथ के पेसर चेतन सकारिया को शामिल किया. उमरान मलिक के जाने से कोलकाता को बड़ा झटका लगा था क्योंकि वह लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते थे.

Mohsin Khan left Arm Pacer
Mohsin Khan left Arm Pacer

लखनऊ सुपर जायंट्स- मोहसिन खान

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बाएं हाथ के पेसर मोहसिन खान लीग से पहले बाहर हो गए थे. उनके स्थान पर टीम ने दाएं हाथ के पेसर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया था. ठाकुर को जेद्दा में हुई नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था.

हैदराबाद- ब्रायडन कार्स हुए बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद को एक झटका ब्रायडन कार्स के बाहर होने से लगा. उनके टखने में चोट लग गई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके स्थान पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मल्डर को शामिल किया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था.

Mayank Yadav

चोट के बाद लौटेंगे मयंक यादव

मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे. काफी समय से चोट के चलते बाहर रहे. हालांकि अब वह फिट हो चुके हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं. और इससे लखनऊ की गेंदबाजी को बड़ा बल मिला है.

trending this week