कप्तान हरमनप्रीत से ज्यादा मिला इन भारतीय खिलाड़ियों को दाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ अपनी टीम में शामिल किया बल्कि फौरन उन्हें कप्तान भी बना दिया

By Bharat Malhotra Last Published on - February 13, 2023 8:29 PM IST

इस बीच कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें बोली में इस स्टार खिलाड़ी से ज्यादा रकम मिली. वैसे आईपीएल के अनुभव से यह समझा जा चुका है कि नीलामी में ज्यादा कीमत कई बार इससे तय होती है कि टीम को क्या चाहिए और खिलाड़ी बोली में किस समय आए हैं. हरमनप्रीत इस बोली में दूसरे ही नंबर पर बिकने आईं थीं.


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण की नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा गया. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ अपनी टीम में शामिल किया बल्कि फौरन उन्हें कप्तान भी बना दिया. मुंबई की टीम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी भी दे दी.


ऋचा घोष की जो फॉर्म है उसे देखते हुए उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद थी ही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धाकड़ प्रदर्शन हो या फिर रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन चौके लगाकर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाना हो. मिडल ऑर्डर और खास तौर पर लोअर मिडल ऑर्डर में वह आकर मैच फिनिश कर सकती हैं. ऊपर से विकेटकीपिंग की काबिलियत उन्हें फेवरिट बनाती है. उनका बेस प्राइस 50 लाख था और आरसीबी ने 1.9 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें टीम में शामिल किया.


इस तेज गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया. 50 लाख के बेस प्राइस वालीं पूजा को मुंबई ने 1.9 करोड़ रुपये दिए.


शेफाली का खेल टी20 फॉर्मेट को सूट करता है. वह आक्रामक बल्लेबाजी करती हैं और शुरू के 6 ओवरों में ही मैच का रुख बदल सकती है. शेफाली का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ रुपये में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.


इस ऑलराउंडर के लिए भी काफी रेस देखी गई. 50 लाख के बेस प्राइस वाली इस ऑलराउंडर के लिए यूपी वॉरियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए.


स्मृति को इस नीलामी में सबसे ज्यादा रकम मिलने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे. और यह कयास सही साबित हुए. मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया. स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रैंचाइजी ने 3.4 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.


रविवार को जेमिमा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली और सोमवार को उन्हें बेस प्राइस से चार गुना से भी अधिक की कीमत मिली. दिल्ली कैपिटल्स ने दाएं हाथ की इस टॉप ऑर्डर बैटर को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा.