×

ENG vs IND: 'यह चुनौती होगी आसान नहीं...', सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लिश कप्तान को सताने लगा डर

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह सीरीज हमारे लिए आसान नहीं रहने वाली है.

Ben Stokes on ENG vs IND Series: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन की गैर मौजूदगी से भारतीय टीम कमजोर हुई है क्योंकि उसके पास इस कमी को पूरा करने के लिये प्रतिभा का भंडार है . बदलाव के दौर से गुजर रही भारतीय टीम शुक्रवार को यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज करेगी . कोहली, रोहित और अश्विन के संन्यास के बाद यह शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम का पहला मुकाबला होगा.

india vs england test series

भारत के पास प्रतिभा का भंडार

स्टोक्स ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ काफी कुछ कहा जा रहा है कि विराट नहीं है, रोहित नहीं है और अश्विन नहीं है लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि भारत के खिलाफ यह पहले से आसान मुकाबला होगा . भारतीय क्रिकेट के पास प्रतिभा का भंडार है .’’

England cricket team

ये चुनौती आसान नहीं होगी

उन्होंने कहा ,‘‘ विराट , रोहित और अश्विन ने देश के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ियों के सामने बल्लेबाजी या गेंदबाजी करना आसान होगा .’’ स्टोक्स ने कहा ,‘‘ हमने आईपीएल में काफी समय बिताया है और हमें पता है कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है . ये तीनों बहुत बड़े नाम हैं जिन्होंने देश के लिये शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इनके नहीं होने से चुनौती आसान नहीं होगी .’’

TRENDING NOW

बुमराह को लेकर स्टोक्स खुश

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये जसप्रीत बुमराह का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन उनकी टीम एक खिलाड़ी पर ही फोकस नहीं करेगी . उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह उनके आक्रमण की अगुवाई करेंगे और वह शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और क्रिकेट में जीतने के लिये टीम को अच्छा खेलना होता है .’’

Jasprit Bumrah

हम एक खिलाड़ी पर फोकस करेंगे

स्टोक्स ने कहा ,‘‘ लेकिन हमें पता है कि बुमराह शानदार गेंदबाज है . उसका रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वह हर जगह अच्छा प्रदर्शन करता है . उसे खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन भारत के हर गेंदबाज को खेलना चुनौतीपूर्ण होने वाला है . हम एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं करेंगे .’’

पोप को लेकर स्टोक्स ने खुलकर कही बात

उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे नंबर के लिये जैकब बेथेल पर ओली पोप को तरजीह देना उनके लिये कठिन नहीं था चूंकि उन्होंने आखिरी टेस्ट में 171 रन बनाये थे. उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे किसी खिलाड़ी को चुनना कठिन नहीं होता जिसने आखिरी पारी में 170 रन बनाये हों . जब से मैं कप्तान हूं , उसने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 40 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं .’’

trending this week