ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, भारतीयों का जलवा

आईसीसी के वाइट बॉल टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में किन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 3, 2025 1:41 PM IST

Virat Kohli on ICC Tournaments

TOP 10: ICC वाइट बॉल टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें चोटी के तीन बल्लेबाजों में भारतीय हैं. और ऐक्टिव बल्लेबाजों में सिर्फ दो ही क्रिकेटर शामिल हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली आईसीसी के सभी वाइट बॉल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर (सेंचुरी और हाफ सेंचुरी) बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 88 मैचों की 85 पारियों में 6 सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी की मदद से 38 बार 50+ स्कोर बनाया है.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 88 मैचों की 85 पारियों में 30 बार 50+ स्कोर बनाया है. उन्होंने 8 सेंचुरी और 22 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर

भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. सचिन ने 61 मैचों की 58 पारियों में 7 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी की मदद से 23 बार 50+ स्कोर बनाया है.

Chris Gayle ODI Runs

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 85 मैचों की 82 पारियों में 21 बार 50+ स्कोर बनाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 7 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी लगाईं.

Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने भी आईसीसी के वाइट बॉल टूर्नमेंट में 21 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. उन्होंने 93 मैचों की 86 पारियों में 5 सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने आईसीसी के वॉइट बॉल टूर्नमेंट में 90 मैचों की 86 पारियों में 6 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाईं. यानी कुल 21 बार उन्होंने 50+ स्कोर बनाया.

(Image credit-X)

शाकिब-अल-हसन

बांग्लादेश के इस स्टार ऑलराउंडर ने आईसीसी वाइट बॉल टूर्नमेंट में 86 मैचों की 86 पारियों में 19 बार 50+ स्कोर बनाया. इसमें तीन सेंचुरी और 16 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 74 मैचों की 74 पारियों में 6 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी की मदद से 19 बार 50 प्लस स्कोर बनाया.

AB De Villiers

एबी डि विलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व मिस्टर 360 बल्लेबाज ने 66 मैचों की 64 पारियों में 4 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी लगाईं. यानी कुल 18 बार वह 50 प्लस स्कोर बनाया.

Jacques Kallis

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने 68 मैचों की 62 पारियों में 17 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. कालिस ने आईसीसी के वाइट बॉल टूर्नमेंट में 2 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी लगाईं.