×

TOP 10: कोई पीचएडी तो कोई इंजीनियर... भारत के 10 सबसे पढ़े-लिखे क्रिकेटर्स

क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के अलावा इन क्रिकेटर्स ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी खूब कमाल किया है. हम देखते हैं भारत के ऐसे 10 क्रिकेटर्स जिन्होंने खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है. अनिल कुंबले भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपनी गेंदों से दुनियाभर...

Indian Cricketers and Education

Indian Cricketers and Education

क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाने के अलावा इन क्रिकेटर्स ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी खूब कमाल किया है. हम देखते हैं भारत के ऐसे 10 क्रिकेटर्स जिन्होंने खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई-लिखाई में भी अच्छी खासी कामयाबी हासिल की है.

अनिल कुंबले

भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपनी गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को परेशान किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे इंटरनेशनल में 337 विकेट लिए. कुंबले के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री है. उन्होंने राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से यह डिग्री हासिल की है.

आविष्कार साल्वी

इस मुंबई के पेसर ने भारत के लिए बहुत कम मैच खेले लेकिन इनकी डिग्री कमाल की है. दाएं हाथ के इस पेसर ने एस्ट्रोफिजिक्स में PhD की है. दाएं हाथ के इस पेसर ने पढ़ाई और क्रिकेट को साथ-साथ लेकर चलने का फैसला किया. उनके ऐक्शन और सटीकता की तुलना महान ग्लेन मैक्ग्रा से की जाती थी.

TRENDING NOW

जवागल श्रीनाथ

भारत के पूर्व पेसर और मौजूदा समय में आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी इंजीनियरिंग की है. उन्होंने Sri Jayachamarajendra College of Engineering (SJCE), मैसूर से डिग्री की है. भारत के लिए श्रीनथ ने 229 वनडे और 67 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने कुल मिलाकर 551 विकेट लिए.

मुरली विजय

भारतीय टीम के ओपनर मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले. इस खिलाड़ी के पास SRM UNIVERSITY से इकॉनमिक्स में पोस्ट ग्रैजुएशन की है.

राहुल द्रविड़

भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने क्रिकेट के मैदान पर जो हासिल किया वह बेमिसाल है. 16 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने की रिकॉर्ड तोड़े. बतौर कोच भी भारतीय टीम के साथ उनका रिकॉर्ड कमाल का रहा. उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. द्रविड़ ने सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बेंगलुरु से डिग्री हासिल की है. जब वह सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से एमबीए कर रहे थे, तब उनका चयन भारत की राष्ट्रीय टीम में हो गया था.

रविचंद्रन अश्विन

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मैदान के अलावा पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्श किया है. उन्होंने पढ़ाई और खेल में सही संतुलन बनाने का काम किया है. उनके पास Sri Sivasubramaniya Nadar College of Engineering, चेन्नई से इंफॉर्मेशन टेकनॉलजी में डिग्री है.

रवि शास्त्री

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी ग्रैजुएट हैं. उन्होंने मुंबई के एचआर कॉलेज से से कॉमर्स में डिग्री ली. शास्त्री टीम इंडिया की कोचिंग के बाद एक बार फिर कॉमेंट्री में लौटे और वहां धमाल मचा रहे हैं.

सौरभ गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरभ गांगुली भी अच्छे-खासे पढ़े लिखे हैं. अपनी लीडरशिप क्वॉलिटी के लिए मशहूर गांगुली के पास कोलकाता यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन की डिग्री है.

कृषमनचारी श्रीकांत

श्रीकांत 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. वह भारत के कप्तान और मुख्य चयनकर्ता भी रहे. पढ़ाई के मामले में भी चीका ने अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने चेन्नई के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

वेंकटेश अय्यर

अय्यर ने भारत के लिए तो ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है. आईपीएल में वह खूब नाम कमा रहे हैं. वह इस साल कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते नजर आएगे. उन्हें टीम ने इस बार की नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा है. कॉमर्स में ग्रेजुएट के बाद उन्होंने एमबीए किया और वह पीएचडी कर रहे हैं.

trending this week