×

महिला क्रिकेट इतिहास के टॉप-5 बड़े स्कोर, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

महिला क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट के इतिहास के 5 सबसे बड़े टोटल...

Indian Womens Team

(Image credit- BCCI Women X)

Top 5 Biggest Totals of Womens ODI: महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक कई बार टीम ने वनडे में बड़े स्कोर बनाए हैं. हालांकि महिला क्रिकेट के वनडे इतिहास में बहुत कम बार 400 से ज्यादा का टोटल टीम बना पाई है. हम आपको आज महिला क्रिकेट के इतिहास के टॉप-5 सबसे बड़े टोटल के बारे में बताएंगे.

New Zealad Cricket

1. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम लिस्ट में पहले नंबर पर आती है. कीवी टीम के नाम महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. न्यूजीलैंड ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रन का स्कोर खड़ किया था.

New Zealand Cricket Team

2. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानक के खिलाफ भी वनडे में 400 से ज्यादा को टोटल बना चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम ने 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ क्राइसचर्च में 455 रन का टोटल बनाया था.

New Zealand Cricket Team

TRENDING NOW

3. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में तीसरी बार भी सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था. कीवी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए वनडे में 440 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था.

4. भारत

भारतीय टीम का नाम भी इस खास लिस्ट में जुड़ गया है. टीम इंडिया ने आज आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान पर 435 रन का विशाल स्कोर बनाया. यह भारतीय टीम का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर है. मुकाबले में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने शानदार शतकीय पारी खेली.

shopie-devine

न्यूजीलैंड की टीम का इस लिस्ट में दबदबा है. कीवी टीम ने डबलिन के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ 418 रन का बड़ा टोटल बनाया था. यह महिला वनडे इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा टोटल है.

trending this week