TOP 7: सेंचुरी लगाए बिना ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, पाकिस्तानियों का दबदबा- भारत का भी एक धुरंधर शामिल

वनडे क्रिक्रेट में सेंचुरी लगाए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब्ललेबाजों की बात करें तो इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का दबदबा है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - January 15, 2025 9:53 AM IST

ODI में बिना सेंचुरी लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक ख्वाब होता है. लेकिन कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में रन तो खूब बनाए लेकिन शतक नहीं लगा पाए. एक नजर डालते हैं कि वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाए बिना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं.

मिसबाह-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक का नाम सबसे ऊपर आता है. मिसबाह ने अपने वनडे करियर में 162 मैच खेले. इसकी 149 पारियों में उन्होंने 5122 रन बनाए. मिसबाह का बल्लेबाजी औसत 43.40 का है. उन्होंने अपन वनडे करियर में 42 हाफ सेंचुरी लगाईं. लेकिन कभी शतक नहीं बना पाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 96 नाबाद था.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के वसीम अकरम का नाम नंबर दो पर है. अकरम ने वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाए 3177 रन बनाए. उन्होंने 6 हाफ सेंचुरी लगाईं. अकरम का बैटिंग औसत 16.52 का है. और वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रहा.

मोईन खान

पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने अपने वनडे करियर में 219 मैच खेले. इन मैचों की 183 पारियों में उन्होंने 3266 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 23 का था. मोईन का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 72 रन था.

हीथ स्ट्रीक

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 189 मैच खेले. इन मैचों में की 159 पारियों में स्ट्रीक ने 2943 रन बनाए. स्ट्रीक का बैटिंग औसत 28.29 का रहा. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 79 रन था. अपने वनडे करियर में उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी लगाईं.

ऐंड्रू जोंस

न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 87 वनडे मैचों में जोंस ने 2784 रन बनाए. बैटिंग औसत रहा 35.69 का. उन्होने अपने करियर में 25 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 93 का रहा.

रविंद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. रविंद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 2756 रन बनाए हैं. और उनका सर्वाधिक स्कोर 87 रन है. जडेजा का स्ट्राइक रेट 85.06 है और उन्होंने 13 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 197 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

गाए विटल

जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर ने 147 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 142 पारियों में 2705 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 83 का रहा. और बल्लेबाजी औसत 22.54 का. विटल ने 11 वनडे हाफ सेंचुरी लगाईं.