धोनी से लेकर राहुल तक- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 कप्तान
IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं. हम देख रहे हैं टॉप 7 कप्तान. इस लिस्ट में धोनी से लेकर राहुल तक मौजूद हैं.
MS Dhoni-7
महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के फ्रैक्चर होने के बाद चेन्नई को यह फैसला करना पड़ा है. धोनी आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं. एक नजर डालते हैं आईलीएल में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों पर.
विराट कोहली
आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए 143 मैचों की 142 पारियों में कप्तानी करते हुए 4994 रन बनाए. उनका औसत 41.96 का रहा. कोहली ने पांच सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी कप्तानी रहते हुए बनाए.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं. धोनी ने 226 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. इन मैचों में उन्होंने 39.82 के औसत से 4660 रन बनाए हैं. धोनी का स्ट्राइक रेट आईपीएल में 137.46 का रहा है. धोनी ने आईपीएल में कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने आईपीएल में 22 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 158 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. टीम के पूर्व कप्तान ने 28.07 के औसत से 3986 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 129.37 का है. रोहित ने आईपीएल में 25 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. हालांकि वह आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.
गौतम गंभीर
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले गंभीर का रिकॉर्ड भी अच्छा है. बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 129 मैचों में कप्तानी की और 3518 रन बनाए हैं. गंभीर का कप्तान रहते हुए उन्होंने 31.13 के औसत से बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक-रेट कप्तान रहते हुए 122.79 का रहा. गंभीर ने आईपीएल में कप्तान रहते हुए 31 हाफ सेंचुरी लगाईं.
डेविड वॉर्नर
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए वॉर्नर ने 83 मैचों में 3356 रन बनाए. बतौर कप्तान बाएं हाथ के वॉर्नर ने 45.35 के औसत से बल्लेबाजी की. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का स्ट्राइक-रेट 140.53 का रहा. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कप्तान एक सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी लगाईं.
केएल राहुल
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए राहुल ने ने 48.92 के औसत से 2691 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 131.97 का रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए उन्होंने 74 मैचों में 2162 बनाए हैं. इन मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का औसत 35.44 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 132.80 का रहा है.