मुश्किल में अमित मिश्रा, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मुआवजे में मांगे.... करोड़ रुपये

मुश्किल में अमित मिश्रा, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, मुआवजे में मांगे…. करोड़ रुपये

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 22, 2025 12:43 PM IST

अमित मिश्रा पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. मिश्रा की पत्नी गरिमा ने अमित के साथ-साथ ससुराल पक्षवालों पर भी केस दर्ज करवाया है.

Amit-Mishra

विवादों में फंसे अमित मिश्रा

Amit Mishra wife Garima Tiwari Complaint: क्रिकेटर अमित मिश्रा विवादों में फंस गए हैं. मिश्रा पर उनकी पत्नी गरिमा तिवारी ने केस दहेज करवाया है. पेशे से मॉडल गरिमा ने अमित मिश्रा और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही गरिमा ने मुआवजे की भी मांग की है.

(Image credit- Shubhankar Mishra Youtube Video)

परिवारवालों पर दर्ज करवाया केस

लेग स्पिनर अमित मिश्रा एक मुसीबत में फंस गए हैं. उनकी पत्नी ने गरिमा तिवारी ने उन पर और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है. गरिमा ने अपने पति अमित मिश्रा के साथ सास, ससुर, ननद, जेठ और जेठानी के खिलाफ केस करवाया है. साथ ही एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी मांगा है.

26 मई को होगी अगली सुनवाई

अमित मिश्रा की गरिमा तिवारी पत्नी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में घरेलू हिंसा और दहेज उत्‍पीड़न का केस फाइल किया. कानपुर की रहने वाली गरिमा ने वाकई गंभीर केस दर्ज करवाए हैं. अदालत की ओर से इस मामले अमित मिश्रा और उनके परिजनों को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 26 मई को होगी.

Amit Mishra

‘ढाई लाख रुपए देने पर हुई थी विदाई’

गरिमा ने अदालत में आरोप लगाए कि उनके ससुराल वालों ने 10 लाख रुपये और कार की मांग दहेज में की थी. और यह मांग पूरी न होने पर विदाई से भी इनकार कर दिया था. गरिमा ने दावा किया कि जब ढाई लाख रुपये दिए गए, तब ही विदाई की गई. गरिमा ने बताया कि पति अमित मिश्रा उन्हें कानपुर के अपने आरबीआई कॉलनी के घर ले गए. और वहां भी ससुराल की ओर से उन्हें परेशान किया जाता.

Amit Mishra

मारपीट का आरोप

अमित मिश्रा की पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाया कि अपने घरवालों की बातों में आकर मारपीट व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह मॉडलिंग से जो पैसा कमाती थीं वह भी छीन लिया जाता था.

Amit Mishra 1154 dot balls

'दूसरी लड़कियों से करते थे बात'

इतना ही नहीं गरिमा ने आरोप लगाया है कि अमित मिश्रा पर दूसरी लड़कियों से इंस्टाग्राम पर बात करते थे. साथ ही उन्हें लगातार तलाक की धमकियां देते रहते थे.