पिता का त्याग, कोच की मेहनत- यूं ही नहीं मिला 14 साल का हीरा- वैभव सूर्यवंशी
आज सभी वैभव सूर्यवंशी की कामयाबी देख रहे हैं लेकिन इसके पीछे संघर्ष की कहानी भी है. और उनके पिता ने उनके लिए अपनी जमीन तक बेची. लेकिन आज जब वह अपने बेटे को इतना कामयाब होते देख रहे होंगे तो वह बहुत खुश होंगे.
वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को कमाल की पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगा दिया. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बन गए. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उनके परिवार ने भी कड़ी मेहनत की है.
वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद पर लगाया शतक
वैभव सूर्यवंशी- इस नाम ने जो धमाका सोमवार 28 अप्रैल को किया है, उसके बाद इसे लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. सिर्फ 14 साल के इस 'छोटे से बच्चे' ने जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम पर उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर शतक लगाया. वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
सिर्फ तीसरी पारी में शतक
यह आईपीएल में उनकी सिर्फ तीसरी पारी थी. और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी इस पारी में उन्होंने धमाका कर दिया. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 11 छक्के लगाए. बिहार के समस्तीपुर से आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है. और पिता ने भी उनके लिए जमीन बेची.
कोच रोज़ करवाते थे 600 गेंद की प्रैक्टिस
वैभव के कोच ने उसके लिए कड़ी मेहनत की है. वह रोजाना उसे 600 गेंद खिलाते थे. 10 साल की उम्र से शुरू की गई इस प्रैक्टिस का असर अब नजर आ रहा है. वैभव जब बल्लेबाजी करते थे तो उन्हें 16-17 साल के गेंदबाज उन्हें गेंदबाजी करते. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी उनके लिए 10 एक्स्ट्रा टिफिन लेकर जाते. और अब लगता है कि वे टिफिन बेकार नहीं गए.
पिता ने बेची जमीन
परिवार ने ठान लिया था कि सूर्यवंशी को क्रिकेटर बनाना है. लेकिन क्रिकेट करियर आगे बढ़ाने के लिए उनके पास कोई संसाधन नहीं थे. परिवार के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा और आखिर उन्हें अपनी जमीन बेचनी पड़ी. अब जब पिता ने अपने बेटे को आईपीएल में चौके-छक्के लगाते देखा होगा तो वाकई उनका दिल खुश हो गया होगा.
वैभव ने छक्के से की आईपीएल की शुरुआत
वैभव ने 19 अप्रैल 2025 को अपना पहला आईपीएल मैच खेला. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया. शार्दुल ठाकुर जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगाना कोई आसान काम नहीं है. अपने तीन आईपीएल मैचों में उन्होंने 75.50 के औसत और 222.05 के स्ट्राइक-रेट से 151 रन बनाए हैं.
पिछले साल बने करोड़पति
वैभव सूर्यवंशी को बीते साल जेद्दा में हुई आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका जन्म 27 मार्च, 2011 को बिहार में उनका जन्म हुआ. आईपीएल की नीलामी में रजिस्टर करने वाले वैभव सबसे युवा खिलाड़ी थे.
12 साल की उम्र में किया फर्स्ट-क्लास डेब्यू
उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत जनवरी 2024 में बिहार के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलकर हुई. सिर्फ 12 साल 284 दिन की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में उन्होंने भारतीय टीम के लिए लगाया 58 गेंद पर शतक.
साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उन्होंने टी20 डेब्यू किया. हालांकि उन्हें एक ही मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वह कुछ ज्यादा नहीं कर पाए. 2024-25 में अंडर-19 एशिया कप में उन्होंने 5 मैचों में 176 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 76 रन था.