×

डेब्यू मैच में पहली बॉल पर जड़ा छक्का, आउट होने के बाद रोने लगे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली, इस पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए.

Vaibhav Suryavanshi RR

(Image credit- IPL X Video)

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को दो रन से रोमांचक जीत मिली. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में बिहार का यह खिलाड़ी छा गया.

Vaibhav Suryavanshi six
(Image credit- IPL X Video)

डेब्यू मैच में दिखा छक्के के साथ आगाज

14 साल के वैभव सूर्यवंशी को संजू सैमसन के चोटिल होने की वजह से लखनऊ के खिलाफ खेलने का मौका मिला. उन्होंने अपनी पहली बॉल पर ही छक्का जड़ दिया. शार्दुल ठाकुर की गेंद को वैभव सूर्यवंशी ने कवर के ऊपर से सीधे स्टैंड में मारा. वह आईपीएल डेब्यू मैच में पहली बॉल पर छक्का जड़ने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं.

Vaibhav Suryavanshi debut
(Image credit- IPL X Video)

पहले मैच में दिखा वैभव का आक्रामक अंदाज

बिहार के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने आवेश खान और दिग्वेश राठी की गेंद पर छक्का जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए.

Rajasthan royals captain coach
(Image credit- IPL X Video)

TRENDING NOW

वैभव की पारी पर कोच और कप्तान हुए गदगद

वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी की इस पारी पर पूरा राजस्थान रॉयल्स का खेमा झूम उठा. हेड कोच राहुल द्रविड़ के चेहरे पर खुशी दिख रही थी, वहीं कप्तान संजू सैमसन सहित कई खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनकी हौसला अफजाई की

Vaibhav Suryavanshi emotional
(Image credit- IPL X Video)

आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी एडन मारक्रम का शिकार बने, उन्होंने मारक्रम की गेंद को लेग स्टंप के बाहर खेलने के प्रयास में चूक गए और बैलेंस भी खो दिया. उनका पैर हवा में उठा और ऋषभ पंत ने फुर्ती दिखाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया. आउट होने के बाद पवेलियन लौटते वक्त उनकी आंखों में आंसू थे.

Vaibhav Suryavanshi innings
(Image credit- IPL X Video)

आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिके थे वैभव

आईपीएल मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा था. वह 30 लाख के बेस प्राइस में शामिल हुए थे. अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी से उन्होंने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. कई दिग्गजों ने उनकी तारीफ की है.

trending this week