IND vs ENG: विराट कोहली ने अंग्रेजों को खूब 'कूटा', टूट गया सचिन का 'महारिकॉर्ड'
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
Sachin Tendulkar vs Virat Kohli
विराट कोहली ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में हाफ सेंचुरी लगाई. विराट ने 52 रन बनाए और वह आदिल रशीद का शिकार हुए. कोहली ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. एक नजर डालते हैं कि किस भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 87 मैचों की 100 पारियों में 4036 रन बनाए हैं. कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 235 रन रहा है. वहीं उनका बैटिंग औसत इंग्लैंड के खिलाफ 41.18 का है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 8 सेंचुरीा और 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 69 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 90 पारियों में 48.65 के औसत से 3990 रन बनाए थे. सचि नका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 193 रन रहा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9 सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी है.
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ 83 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने 40.52 के औसत से 2999 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक सेंचुरी और 23 हाफ सेंचुरी लगाईं.
राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रहा. तकनीकी रूप से दक्ष इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड की बल्लेबाजों के लिए मुश्किल कही जाने वाली परिस्थितियों में भी बढ़िया खेल दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ द्रविड़ ने 52 मैचों की 67 पारियों में 50.72 के औसत से 2993 रन बनाए. द्रविड़ ने सात सेंचुर और 19 हाफ सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ बनाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर 217 रहा.
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 56 मैचों की 84 पारियों में 37.90 के औसत से 2919 रन बनाए थे. गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ चार शतक और 19 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 221 रन रहा.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने 64 पारियों में 44.72 के औसत से बल्लेबाजी की है. उनका सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 161 रन है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैच खेले. और इन तीनों मैचों में उन्होंने सेंचुरी लगाई. इंग्लैंड की गेंदबाजी अजहर को खूब रास आई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 39 मैचों की 47 पारियों में 60.80 के औसत से 2189 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाईं. उनका सर्वाधिक स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 182 रहा.