Champions Trophy 2025, IND vs NZ: फाइनल में विराट कोहली करेंगे डबल-स्ट्राइक, क्रिस गेल ही नहीं इस महान क्रिकेटर के नंबर भी निशाने पर

विराट कोहली का बल्ला वनडे फॉर्मेट में खूब दम दिखा रहा है. और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में उनके निशाने पर दो बड़े कीर्तिमान होंगे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 9, 2025 7:27 AM IST

(Image credit- BCCI X)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा. रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. विराट कोहली के पास क्रिस गेल और कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

Virat Kohli odi performance against New Zealand

विराट कोहली तोड़ देंगे क्रिस गेल का रिकॉर्ड

विराट कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 46 रन और बना लेते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली के नाम अभी चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 746 रन बना चुके हैं. और वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल (791) रन से 45 रन दूर हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनसर्वाधिक स्कोरऔसतसेंचुरीहाफ सेंचुरी
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)1717791133*52.7331
विराट कोहली (भारत)1716746100*82.8816
महेला जयवर्धने (श्रीलंका)222174284*41.2205
शिखर धवन (भारत)101070112577.8833
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)2221683134*37.9414
Kumar Sangakkara

संगाकारा पर भी विराट कोहली की निगाहें

विराट कोहली इसके साथ ही कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ सकते हैं. कोहली फिलहाल वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनके नाम वनडे में 14180 रन हैं. वहीं संगाकारा 14234 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. कोहली 55 रन और बनाते ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर के नाम 18426 रन हैं.

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनसर्वाधिक स्कोरऔसतसेंचुरीहाफ सेंचुरी
सचिन तेंदुलकर (भारत)46345218426200*44.834996
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)4043801423416941.982593
विराट कोहली (भारत)3012891418018358.115174
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)3753651370416442.033082
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)4454331343018932.362868