×

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली तोड़ सकते हैं 2 बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. यह मुकाबला बेंगलुरु की टीम के लिए भी जरूरी है. कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड विराट कोहली आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह स्टार बल्लेबाज...

Virat Kohli Record IPL 2025

Virat Kohli Record IPL 2025

विराट कोहली के पास लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. यह मुकाबला बेंगलुरु की टीम के लिए भी जरूरी है.

कोहली बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह स्टार बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक ये कीर्तिमान बना सकते हैं.

Virat Kohli Six
(Image credit- IPL X)

कोहली को चाहिए सिर्फ 24 रन

विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में एक फ्रैंचाइजी के लिए 9000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 24 रन की जरूरत है. 36 साल के इस खिलाड़ी के साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए डेब्यू किया और तभी से वह उसी टीम के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल के साथ-साथ चैंपियंस लीग टी20 में भी वह आरसीबी के लिए खेले हैं. उन्होंने बेंगलुरु फ्रैंचाइजी के लिए 270 पारियों में कुल 8976 रन बनाए हैं. इसमें से 256 पारियां उन्होंने आईपीएल में खेली हैं. इनमें उन्होंने 8552 रन बनाए. वहीं 14 पारियां चैंपियंस लीग में खेली हैं और 424 रन बनाए.

Virat Kohli
(Image credit- IPL/BCCI)

TRENDING NOW

विराट कोहली की नजरें 63वीं हाफ सेंचुरी पर

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बनने पर भी है. कोहली और वॉर्नर दोनों के नाम आईपीएल में 62 हाफ सेंचुरी हैं. और अगर कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक और हाफ सेंचुरी लगा देते हैं तो वह इस लिस्ट में सबसे आगे निकल जाएंगे.

Virat Kohli RCB

इस सीजन में विराट कोहली बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 पारियों में 60.89 के औसत से 548 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 145.35 का है. उन्होंने कुल 7 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैसे पहुंचेगी टॉप 2 में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को अगर आईपीएल 2025 में पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहना है तो उसे मंगलवार 27 मई को होने वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो उसे तीसरे स्थान पर संतोष करना होगा. और फिर 30 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर खेलना होगा.

josh hazlewood rcb
josh hazlewood rcb

जोश हेजलवुड आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं

प्लेऑफ से पहले बेंगलुरु की टीम के लिए बड़ी खबर यह है कि उनके धाकड़ पेसर जोश हेजलवुड वापस आ गए हैं. दाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने अभी तक इस सीजन में 10 मैच खेले हैं और 18 विकेट लिए हैं.

trending this week