×

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अब कोहली के नाम...

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई. यह आईपीएल के इस सीजन में कोहली के बल्ले से निकली छठी हाफ सेंचुरी थी.

Virat Kohli-1

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को उस समय संभाला जब वह 26 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 119 रन की साझेदारी की.

विराट कोहली की इस सीजन में छठी हाफ सेंचुरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में हाफ सेंचुरी लगाई. कोहली ने 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. विराट कोहली की इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की यह छठी हाफ सेंचुरी थी.

कोहली खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर

इस हाफ सेंचुरी के साथ ही विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए.

TRENDING NOW

कोहली की दिल्ली के खिलाफ हाफ सेंचुरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के 17 सीजन में 11वीं बार दिल्ली के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कभी सेंचुरी नहीं लगाई. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन का रहा है.

डेविड वॉर्नर हैं टॉप पर

आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में डेविड वॉर्नर का नाम है. सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स/डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब/पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया. इसमें एक भी सेंचुरी शामिल नहीं है.

तीसरे नंबर पर भी वॉर्नर का नाम

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 10 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है. इसमें 9 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल है.

इस सीजन में कोहली के कितने रन

विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 10 मैचों में 443 रन हैं. कोहली की टीम ने लगातार छह मैच दूसरी टीम के मैदानों पर जीते हैं. 10 में से सात मैच जीतकर बेंगलुरु की टीम अंक-तालिका में चोटी पर है.

trending this week