×

IPL में सबसे ज्यादा रन-आउट करने वाले फील्डर, विराट ने किया रिकॉर्ड बराबर, कोहली के नाम अब कितने नंबर...

विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हम देखेंगे कि आखिरी कोहली ने किस रिकॉर्ड की बराबरी की. और आखिर इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल है. विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी विराट कोहली बल्ले से तो कमाल करते ही हैं लेकिन वह एक कमाल के फील्डर भी...

Virat Kohli most Run out in ipl

Virat Kohli most Run out in ipl

विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हम देखेंगे कि आखिरी कोहली ने किस रिकॉर्ड की बराबरी की. और आखिर इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल है.

Virat Kohli Run Out
Virat Kohli Run Out

विराट कोहली ने की रिकॉर्ड की बराबरी

विराट कोहली बल्ले से तो कमाल करते ही हैं लेकिन वह एक कमाल के फील्डर भी हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग से भी कई मैच का रुख पलटा है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के एक बल्लेबाज को रन आउट कर कोहली ने एक बड़े आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Virat Kohli

कोहली ने किया विपराज निगम को रन-आउट

विराट कोहली ने रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में विपराज निगम को रनआउट किया. इसके साथ ही कोहली ने आईपीएल में किसी फील्डर द्वारा सबसे ज्यादा रन आउट करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

Virat Kohli-4

TRENDING NOW

कोहली ने की रविंद्र जडेजा की बराबरी

विराट कोहली ने 24वीं बार किसी खिलाड़ी को आईपीएल में रनआउट किया. इसके साथ ही उन्होंने रविंद्र जडेजा, जो एक बेहतरीन फील्डर हैं, की बराबरी कर ली. कोहली ने पारी के आखिरी ओवर में निगम को भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर रन-आउट किया.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की फील्डिंग के कहने ही क्या. उन्हें तो सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में गिना जाता है. बाएं हाथ का यह दमदार खिलाड़ी भी 24 बार बल्लेबाजों को रन-आउट करने में शामिल रहा है.

Suresh Raina

सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के ही पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी एक बेहतरीन फील्डर थे. रैना ने भी अपनी फील्डिंग से न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मैच जितवाने में मदद की. आईपीएल की बात करें तो इस फुर्तीले खिलाड़ी ने 15 बार रन-आउट करने में अपनी भूमिका निभाई.

Dwayne Bravo
(Image credit- X)

ड्वेन ब्रावो

ब्रावो भी कमाल के ऑलराउंडर थे. ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेले. ब्रावो ने 14 बार रन-आउट में अपना योगदान दिया.

trending this week