5868 सिंगल, 118km दौड़. विराट कोहली की फिटनेस करती है हैरान, इस सदी में ODI में 5000 से ज्यादा सिंगल लेने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने 118 रन अपने करियर में सिंगल दौड़कर बनाए हैं. कोहली इस सूची में सबसे ऊपर हैं. साल 2000 से उनके बराबर किसी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 6, 2025 12:55 PM IST

Virat Kohli Running singles

विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 को अपना वनडे डेब्यू किया था. दिल्ली के लड़के से क्रिकेट के किंग बनने में सिर्फ उनकी प्रतिभा ही नहीं बल्कि वह विराट मेहनत, लगन और अनुशासन है जिसने उन्हें क्रिकेट का किंग बनाया. कोहली समय के साथ समझ लिया कि फिटनेस बहुत जरूरी है. उन्होंने इस पर काम किया.

36 साल की उम्र में भी कोहली की फिटनेस कमाल

और आज वह 36 साल की उम्र में भी दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट जिस तरह विकेटों के बीच दौड़ रहे थे उसे देखकर हर कोई उनका फैन हो गया. कोहली ने कुल 84 रन की अपनी पारी में से कुल 54 दौड़कर लिए. उस उमस भरे माहौल में यह बहुत मायने रखता है. खास तौर पर जब आपने पहले 50 ओवर फील्डिंग भी की हो. तो अगर हम देखें कि साल 2000 से सिंगल दौड़कर किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो आंकड़े हैरान करने वाले हैं. वह इस सूची में सबसे आगे हैं.

वनडे है विराट कोहली का अपना फॉर्मेट

विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. कोहली वनडे में 51 सेंचुरी लगा चुके हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. कोहली इस फॉर्मेट के बादशाह हैं. वह बीच के ओवरों में सिगल-डबल से रन बनाते रहते हैं और स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहते हैं. कोहली ने ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी किया.

विराट कोहली

कोहली ने साल 2008 में अपना वनडे डेब्यू किया. लेकिन इस सदी में वह सबसे ज्यादा 1 रन दौड़कर लेने वाले क्रिकेटर्स में चोटी पर हैं. कोहली ने 5868 रन सिंगल दौड़कर बनाए हैं. पिच की लंबाई 22 गज होती है और इस हिसाब से अगर कोहली के सिंगल को किलोमीटर में बदला जाए तो यह 118 किलोमीटर के करीब बैठता है. इसमें डबल और ट्रिपल जोड़ दें तो यह आंकड़ा और ज्यादा हो जाएगा..

Kumar Sangakkara

कुमार संगाकारा

श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने वनडे करियर में कुल 14234 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 5688 रन सिंगल दौड़कर बनाए. संगाकारा ने जुलाई 2000 में अपना वनडे डेब्यू किया था. और 22 गज की पिच के हिसाब से अगर हम संगाकारा के सिंगल्स को किलोमीटर में बदलें तो यह 114 किलोमीटर से ज्यादा बैठता है.

Mahela Jayawardene

महेला जयवर्धने

श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने 1 जनवरी 2000 के बाद से मार्च 2015 में अपने आखिरी मैच तक कुल 5046 रन सिंगल दौड़कर बनाए. जयवर्धने ने जनवरी 1998 में अपना वनडे डेब्यू किया. उन्होंने कुल 12650 रन अपने वनडे करियर में बनाए. इसमें से 11808 रन उन्होंने 1 जनवरी 2000 के बाद बनाए. महेला जयवर्धने विकेटों के बीच सिंगल्स के लिए 101 किलोमीटर दौड़े.

MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना वनडे डेब्यू 23 दिसंबर 2004 को किया. अपने वनडे करियर में धोनी ने कुल 10773 रन बनाए. इसमें से 4474 रन सिंगल दौड़कर बनाए. महेंद्र सिंह धनी अपने करियर में सिंगल्स के लिए 90 किलोमीटर दौड़े.

(Image credit- X)

जैक कालिस

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कालिस ने 4057 रन सिंगल दौड़कर बनाए. कालिस ने अपना वनडे डेब्यू 9 जनवरी 1995 को किया. अपने करियर में उन्होंने कुल 13289 रन बनाए. और इसमे से 11808 रन उन्होंने 1 जनवरी 2000 के बाद बनाए. कालिस के सिंगल्स को अगर किलोमीटर में देखें तो यह 81.61 किलोमीटर बैठता है.