RCB vs GT: किंग कोहली को कैसे रोकेगी प्रिंस की सेना, गुजरात के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. RCB के घरेलू मैदान पर यह पहला मैच है. और टीम अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी. टीम ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं और वह चाहेगी कि यह सफर जारी रहे. दोनों मैच जीते हैं रॉयल…

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 2, 2025 3:50 PM IST

Virat Kohli vs Gujarat Titans Record

इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. RCB के घरेलू मैदान पर यह पहला मैच है. और टीम अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी. टीम ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं और वह चाहेगी कि यह सफर जारी रहे.

दोनों मैच जीते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. ये दोनों उसके लिए विपक्षी टीम के मैदानों पर खेले गए थे.

Virat Kohli RCB-1

बेंगलुरु का मैदान पर पहला मैच

अब बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. इस मैच में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बड़े अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कोहली का रिकॉर्ड गुजरात के खिलाफ कमाल का है. और उन्हें रोक पाना शुभमन गिल की टीम के लिए आसान नहीं होगा.

Virat Kohli RCB Record

कोहली का गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और पांचों में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ तीन हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है.

Virat Kohli Record Against Gujarat Titans

कितने रन बनाए कोहली ने Gujarat Titans के खिलाफ

कोहली ने पांच मैचों में गुजरात के खिलाफ कुल 344 रन बनाए हैं. उनका स्कोर गुजरात के खिलाफ 58, 73, 101, 70 और 42 है. गुजरात के खिलाफ आईपीएल में उनका बल्लेबाजी औसत 114 का रहा है. उनका स्ट्राइक-रेट 143.93 का है. कोहली ने 11 छ्क्के और 35 चौके इस टीम के खिलाफ लगाए हैं.

Virat Kohli Record At Chinnaswamy

बेंगलुरु में कैसा है कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर भी बहुत अच्छी बल्लेबाज की है. विराट ने इस मैदान पर 89 मैचों की 86 पारियों में 40.53 के औसत से 3040 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 142.58 का रहा है. कोहली ने अपने आईपीएल करियर की 8 सेंचुरी में से 4 सेंचुरी इसी मैदान पर लगाई हैं.