RCB vs GT: किंग कोहली को कैसे रोकेगी प्रिंस की सेना, गुजरात के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. RCB के घरेलू मैदान पर यह पहला मैच है. और टीम अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी. टीम ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं और वह चाहेगी कि यह सफर जारी रहे. दोनों मैच जीते हैं रॉयल…
Virat Kohli vs Gujarat Titans Record
इंडियन प्रीमियर लीग में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. RCB के घरेलू मैदान पर यह पहला मैच है. और टीम अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेगी. टीम ने अभी तक दोनों मैच जीते हैं और वह चाहेगी कि यह सफर जारी रहे.
दोनों मैच जीते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी. ये दोनों उसके लिए विपक्षी टीम के मैदानों पर खेले गए थे.
बेंगलुरु का मैदान पर पहला मैच
अब बेंगलुरु अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलेगी. इस मैच में विराट कोहली अपनी टीम के लिए बड़े अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. कोहली का रिकॉर्ड गुजरात के खिलाफ कमाल का है. और उन्हें रोक पाना शुभमन गिल की टीम के लिए आसान नहीं होगा.
कोहली का गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड
विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच मैच खेले हैं और पांचों में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ तीन हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी लगाई है.
कितने रन बनाए कोहली ने Gujarat Titans के खिलाफ
कोहली ने पांच मैचों में गुजरात के खिलाफ कुल 344 रन बनाए हैं. उनका स्कोर गुजरात के खिलाफ 58, 73, 101, 70 और 42 है. गुजरात के खिलाफ आईपीएल में उनका बल्लेबाजी औसत 114 का रहा है. उनका स्ट्राइक-रेट 143.93 का है. कोहली ने 11 छ्क्के और 35 चौके इस टीम के खिलाफ लगाए हैं.
बेंगलुरु में कैसा है कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर भी बहुत अच्छी बल्लेबाज की है. विराट ने इस मैदान पर 89 मैचों की 86 पारियों में 40.53 के औसत से 3040 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 142.58 का रहा है. कोहली ने अपने आईपीएल करियर की 8 सेंचुरी में से 4 सेंचुरी इसी मैदान पर लगाई हैं.