टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 6 बड़े रिकॉर्ड, क्या-क्या है किया है कमाल
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में क्या-क्या कारनामे किए हैं. हम देखते हैं उनमें से छह बड़े रिकॉर्ड…
Virat Kohli (Image Source: Twitter)
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का मन बना चुके हैं. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें ऐसा करने से रोका है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी
विराट कोहली ने भारत के लिए सात डबल सेंचुरी लगाई हैं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा. इन दोनों ने छह-छह डबल सेंचुरी लगाई हैं.
लगातार चार दौरों पर डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज
साल 2016-2017 के दौरे पर लगातार चार दोहरे शतक लगाए थे. वह टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. वह चार लगातार सीरीज में दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
टेस्ट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं. कोहली ने टेस्ट में कप्तान के रूप में 20 सेंचुरी लगाई हैं. और वहीं दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं जिन्होंने 11 टेस्ट सेंचुरी कप्तान के रूप में लगाई हैं.
सबसे सफल भारतीय कप्तान
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट मैच खेले और इसमें से 40 में जीत हासिल की. वह अभी तक भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था. भारत ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. पहली बार किसी एशियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जीत
विराट कोहली अकेले एशियाई कप्तान हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मे टेस्ट सीरीज जीती है. वह SENA देशों में सिर्फ न्यूजीलैंड में ही टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए हैं.