कोहली ने खत्म किया 8 साल पुराना ₹ 1100000000 का रिश्ता, अनजान से हो गई 'दोस्ती'

Virat Kohli ने 8 साल पुरानी डील खत्म कर ली है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - April 10, 2025 9:39 PM IST

Virat Kohli

विराट कोहली ने अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है. खबर है कि अब कोहली भारत से एक बड़ा ब्रांड बनाएंगे. और इसके लिए उन्होंने एक अनजान कंपनी से दोस्ती कर ली है.

Virat Kohli's 5 fastest half-centuries in Indian Premier League history

कोहली के सोशल मीडिया अकाउंट में बड़ा बदलाव

विराट कोहली के फैंस करोड़ों में हैं. जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखते है. और इन्हीं फैंस ने कुछ ऐसा देखा जो सुर्खियां बन गया. बुधवार को कोहली का सोशल मीडिया अकाउंट कुछ बदला हुआ था. और फैंस ने इसे देखकर नोटिस किया. और जल्द ही इससे जुड़ी खबर भी बाहर आ गई.

PUMA से खत्म हुआ कोहली का करार!

कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्यूमा (PUMA) से जुड़ी सभी प्रमोशनल पोस्ट हटा दीं. इन पोस्ट में पेड पार्टनरशिप और विज्ञापन शामिल थे.इसके बाद कोहली के अकाउंट पर सिर्फ उनकी निजी पोस्ट नजर आ रही हैं. इसके साथ ही one8 कंपनी से जुड़ी पोस्ट हैं. जो कोहली के स्वामित्व वाली कंपनी है.

110 करोड़ रुपये की डील

अंग्रेजी बिजनेस अखबार मिंट ने इसकी जानकारी दी है. कोहली अब स्पोर्टस सामान बनाने वाली कंपनी एगिलिटस (Agilitas) के साथ नई डील शुरू की है. और इसके साथ ही 8 साल से पूमा के साथ उनका अनुबंध समाप्त हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पूमा की ओर से इसके लिए कोहली को 110 करोड़ रुपये की रकम का भुगतान किया गया था.

इस कंपनी के साथ हुई साझेदारी

अखाबर की खबर के मुताबिक कोहली के इस नए करार की जानकारी आईपीएल 2025 के दौरान कर दी जाएगी. एगिलिटस की स्थापना 2023 में PUMA INDIA और साउथ-ईस्ट एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली ने की थी. पिछली साल इस कंपनी ने इटली की स्पोर्ट्स ब्रांड लोटो (LOTTO) के लिए भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का लाइसेंस हासिल किया है.

कंपनी कोहली को रोकना चाहती थी

खबर के मुताबिक प्यूमा कोहली को अपने साथ रोके रखना चाहती थी लेकिन कोहली One8 और Agilitas के साथ मिलकर भारत से एक वैश्विक ब्रांड बनाना चाहते हैं और इस वजह से उन्होंने इस डील को स्वीकार नहीं किया.