विलियमसन से विराट- WTC Final में धाक मचाने वाले 7 बल्लेबाज

आज, 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-35 का फाइनल खेला जाएगा. इंग्लैंड की राजधानी लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है. उसने साल 2023 में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी. पैट कमिंस के सामने अब तेंबा बावुमा की…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 11, 2025 1:22 PM IST

Kane Williamson and Virat Kohli

आज, 11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-35 का फाइनल खेला जाएगा. इंग्लैंड की राजधानी लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन है. उसने साल 2023 में भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी. पैट कमिंस के सामने अब तेंबा बावुमा की कप्तानी वाली टीम होगी. ऑस्ट्रेलिया दूसरी बार इस ट्रॉफी के फाइनल में है. वहीं साउथ अफ्रीका 1998 से चला आ रहा आईसीसी टूर्नामेंट का सूखा खत्म करना चाहेगी.

2021 में न्यूजीलैंड बना था चैंपियन

आईसीसी की इस ट्रॉफी का यह तीसरा फाइनल है. 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब जीता था. इस बार भारतीय टीम दो साल के टेस्ट चक्रे में टॉप 2 में नहीं रही और इसी वजह से वह खिताबी मुकाबला नहीं खेल रही.

हम देखते हैं कि इस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप सात बल्लेबाज कौन से हैं.

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2 मैचों की चार पारियों में 199 रन बनाए हैं. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 89 रन की पारी खेली थी जो इस उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. रहाणे का बल्लेबाजी औसत 49.75 का है.

ट्रेविस हेड

2023 के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड के बल्ले से निकली वह कमाल की सेंचुसी आज भी भारतीय क्रिकेट फैंस को सताती होगी. हेड ने WTC FINAL में एक मैच की दो पारियो में कुल 181 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन का रहा है. हेड का औसत 90.50 और स्ट्राइक-रेट 90.04 का है.

स्टीव स्मिथ

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर का नाम भी WTC FINAL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में हैं. स्मिथ ने 2023 का फाइनल मुकाबला खेला. और इसमें एक मैच की दो पारियो में 155 रन बनाए. उन्होंने उस मैच में 121 रन की शतकीय पारी खेली. स्मिथ का औसत 77.50 का रहा.

Rohit Sharma

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2023 का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने 2 WTC FINAL खेले हैं. और इसमें चार पारियो में 122 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 43 रन का रहा है. और औसत सिर्फ 30.50 का.

विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2019-2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला. कोहली दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेले और उन्होंने 2 मैचों की चार पारियों में 120 रन नबाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 49 का रहा. उनका बैटिंग औसत 30.00 का रहा.

(Image credit- ICC X)

एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी भी WTC FINAL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 में शामिल हैं. कैरी ने 1 मैच में 114 रन बनाए हैं. दो पारियो में उनका औसत 114 का ही है. कैरी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा है.

केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान WTC FINAL में 100 रन से ज्यादा बनाने वाले अभी तक आखिरी बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2021 के फाइनल में 101.00 के स्ट्राइक-रेट से 101 रन ही बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 52 रन रहा है.