RCB vs DC: विराट से लेकर स्टार्क तक, 5 खिलाड़ी जो बदलेंगे मैच का रुख
आज 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच में किन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें… विराट कोहली विराट कोहली का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. दिल्ली की टीम…
RCB vs DC 5 Players to look out for Virat Kohli to KL Rahul
आज 10 अप्रैल 2025, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुकाबला होगा. यह मैच शाम साढ़े सात बजे से बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस मैच में किन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें…
विराट कोहली
विराट कोहली का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. दिल्ली की टीम के खिलाफ बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने 1018 रन बनाए हैं. और आज होने वाले मैच में भी कोहली अहम किरदार निभा सकते हैं. इस सीजन में भी कोहली अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने चार मैचों में 164 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 141 से ज्यादा का है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी. कोहली की खासियत यह है कि वह एक छोर संभालने के साथ-साथ रन बनाने की गति भी तेज कर सकते हैं.
क्रीज पर कोहली की मौजूदगी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलों में इजाफा करेगा. दिल्ली के पास मिशेल स्टार्क और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी और विश्व-स्तरीय गेंदबाज हैं जिनका सामना करना एक चुनौती है. ऐसे में कोहली का अनुभव बहुत कारगर साबित होगा.
रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान का इस सीजन में एक अलग ही रंग नजर आ रहा है. वह अपने बल्ले के दम पर मैच का रुख पलटने में सफल रहे हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 180 से ऊपर की है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 32 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पाटीदार ने जिस आक्रामक अंदाज में 32 गेंद पर 51 रन बनाए वह भी कमाल का था. पाटीदार ने यह दिखाया है कि वह तरह के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के संतुलित आक्रामण के सामने पाटीदार की भूमिका बहुत बढ़ जाती है.
मिशेल स्टार्क
बाएं हाथ का यह पेसर दिल्ली कैपिटल्स के तरकश का सबसे घातक तीर है. रफ्तार, स्विंग, विविधता और सटीकता की चौकड़ी स्टार्क के पास है और इसी से जूझना पड़ सकता है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को. उन्होंने अभी तक इस सीजन में सिर्फ 11 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन इसमें 9 विकेट हासिल किए हैं. नई गेंद को स्टार्क स्विंग करवा सकते हैं और आखिरी ओवरों में यॉर्कर डाल सकते हैं. और दिल्ली को अपने धुरंधर गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी.
केएल राहुल
केएल राहुल की जर्सी नीली होगी लेकिन एम. चिन्नास्वामी उनका घरेलू मैदान है. और राहुल दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं. राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 51 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी. राहुल की स्ट्राइक-रेट को लेकर पहले सवाल उठते रहे हैं लेकिन राहुल वक्त-वक्त पर आलोचकों को बल्ले से जवाब देते आए हैं. राहुल की खासियत है कि वह शांत रहकर लंबे वक्त से बल्लेबाजी कर सकते हैं. जो दिल्ली के बहुत काम आ सकती है.
राहुल सीजन का पहला मैच नहीं खेले थे. उसी दौरान वह पहली बार पिता बने. उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया.
जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड को तो जाना ही उनकी सटीकता के लिए जाता है. और ऑस्ट्रेलिया के इस पेसर ने इस सीजन में भी वही दिखाया भी है. लंबे कद के इस रफ्तार के सौदागर ने इस सीजन में कुल चार मैचों में 8 विकेट लिए हैं. बेंगलुरु की पिच जहां बल्लेबाजों के लिए काफी कुछ है और गेंदबाज अकसर स्ट्रगल करते दिखते हैं, हेजलवुड बहुत बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं. इस खिलाड़ी का इकॉनमी रेट इस सीजन में अभी तक सिर्फ 7.77 का रहा है. टी20 के लिहाज से इसे अच्छा ही कहा जाएगा. उनका स्ट्राइक-रेट भी 11.88 का रहा है.