×

Virat Kohli vs Babar Azam: 2 साल के आंकड़े ही बता देंगे कौन है असली 'किंग'

Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली और बाबर आजम के पूरे करियर की तुलना तो कई बार होती है. अब हम बात करेंगे कि साल 2023 से अभी तक. यानी बीते दो साल में इनका करियर कैसा है.

virat kohli vs babar azam in last 2 years

virat kohli vs babar azam in last 2 years

भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला 23 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. विराट कोहली और बाबर आजम इन दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी हैं. दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करेंगी यह काफी हद तक इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. कोहली और बाबर की तुलना तो कई बार की जाती है. यहां हम बात करेंगे कि बीते दो साल में इन दोनों का प्रदर्शन कैसा रहा है. इससे इनके हालिया प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा.

Babar Azam

साल 2023 से मैच और पारी

बाबर और विराट कोहली ने बीते दो साल में लगभग बराबर मैच खेले हैं. विराट कोहली ने 33 मैचों में 30 पारियां खेली हैं. वहीं बाबर ने 35 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 34 पारियां खेली हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

साल 2023 से बाबर बनाम विराट रनों के मामले में कौन है आगे

विराट कोहली ने हालांकि बीते दो साल में बाबर आजम से कम वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के इस बल्ले से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 1514 रन बनाए हैं वहीं बाबर ने 1419 रन बनाए हैं.

Babar Azam played Slow against New Zealand
Babar Azam played Slow against New Zealand

TRENDING NOW

स्ट्राइक-रेट

वनडे क्रिकेट में यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका सामना बाबर आजम लगातार करते हैं. आधुनिक क्रिकेट खेलने का तरीका बदल चुका है लेकिन बाबर के पुराने तरीके से खेलने को लेकर लगातार आलोचना होती है. बाबर ने 82.4 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं यह किसी वक्त अच्छा माना जाता था लेकिन आज के इस तेज रफ्तार क्रिकेट में इसे अच्छा नहीं कहा जा सकता. और वहीं दूसरी ओर विराट कोहली धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. कोहली का स्ट्राइक-रेट इन दो साल में 97.1 का है.

Virat Kohli ODI Record All You Need To KNOW

शतक और अर्धशतक

विराट कोहली ने जहां बीते दो साल में वनडे इंटरनेशनल में 6 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं वहीं बाबर आजम ने 13 हाफ सेंचुरी और दो सेंचुरी लगाई हैं.

Virat Kohli and Babar Azam
Virat Kohli and Babar Azam

कैसा है दोनों का करियर

बाबर आजम के पूरे वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 127 मैचों की 124 पारियों में 55.80 के औसत से 6083 रन बनाए हैं. बाबर ने अपने करियर में 19 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. उनका करियर स्ट्राइक-रेट 87.91 का है. वहीं विराट कोहली ने 298 मैचों की 286 पारियों में 57.78 के औसत से 13985 रन बनाए हैं. उनका करियर का स्ट्राइक-रेट 93.43 का है. कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा 50 सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने 73 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं.

trending this week