जब टूट गई थी जय-वीरू की जोड़ी, एबीडी ने किया पूरी बात का खुलासा!
विराट कोहली और एबी डि विलियर्स की दोस्ती बहुत खास है. लेकिन एक वक्त था जब दोनों की बातचीत बंद हो गई थी. और इसमें गलती किसकी थी… एबी डि विलियर्स और विराट कोहली को माना जाता है बहुत अच्छा दोस्त साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को आपस…
Virat Kohli and Ab de villiers
विराट कोहली और एबी डि विलियर्स की दोस्ती बहुत खास है. लेकिन एक वक्त था जब दोनों की बातचीत बंद हो गई थी. और इसमें गलती किसकी थी…
एबी डि विलियर्स और विराट कोहली को माना जाता है बहुत अच्छा दोस्त
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को आपस में बहुत अच्छा दोस्त माना जाता है. हाल ही में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीती तो कोहली ने डि विलियर्स को खुशी में गले लगा लिया था.
डि विलियर्स ने कोहली के बारे में किया था चौंकाने वाला खुलासा
साउथ अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी और कोहली गले में बांहें डालकर साउथ अफ्रीका की जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे. और साथ ही में इंटरव्यू भी दे रहे थे. लेकिन डि विलियर्स ने विराट के बारे में कुछ ऐसा कहा था जिससे रिश्ते में तल्खी आ गई थी.
एबी डि विलियर्स ने किया था कुछ ऐसा, बातचीत हो गई थी बंद
एबी डि विलियर्स ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि उनकी और विराट कोहली की आपस में बातचीत बंद हो गई थी. कई महीने तक दोनों खिलाड़ियों में बातचीत नहीं हुई थी. यह गलती डि विलियर्स की ओर से हुई थी. उन्होंने कोहली की निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक कर दी थी. हालांकि दोनों के बीच अब बातचीत दोबारा शुरू हो गई है.
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से लिया था ब्रेक
असल में साल 2024 में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे. कोहली ने निजी कारण को वजह बताई थी. उस वक्त एबी डि विलियर्स ने यूट्यूब पर खुलासा किया था कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने घर में नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं. यानी कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
क्या कहा था डि विलियर्स ने
क्रिकेट.कॉम ने डिविलियर्स के रिपोर्ट कहती है कि डि विलियर्स ने कहा, 'मुझे पता है कि हम दोनों एक ही नाव में हैं. हमने इस बारे में बात की है. वह पिछले छह महीने से मुझसे बात कर रहे हैं. शुक्र है भगवान का. क्योंकि जब वे दोनों (विराट और अनुष्का) अपने दूसरे बच्चे का इंतजार कर रहे थे तब मैंने ऐसा कुछ कहा था. शुक्र है हमने दोबारा बातचीत करनी शुरू कर दी.'
एबी डि विलियर्स का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
डि विलियर्स के इस बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया था. हालांकि बाद में डि विलियर्स ने माफी मांगी थी और कहा था कि उनका बयान गलत था. हालांकि यह सच निकला और विराट व अनुष्का के बेटे अकाय का जन्म हुआ था. अकाय का जन्म 15 फरवरी, 2024 को हुआ था.