Champions Trophy 2025: कौन लेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी की जगह, किसका दावा है मजबूत और क्यों

मोहम्मद शमी लंबे वक्त तक चोट के चलते बाहर रहे. और उन्होंने हाल ही में क्रिकेट में वापसी की. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शमी पर भारतीय गेंदबाजी का काफी भार है. और इसी वजह से उनका वर्कलोड मैनेजमेंट चर्चा में है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 26, 2025 2:24 PM IST

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने पहले बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. न्यूजीलैंड ने जैसे ही बांग्लादेश को हराया भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो गया. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने आसानी से जीत हासिल की. इस मैच में गेंदबाजी के दौरान पेसर मोहम्मद शमी को कुछ देर के लिए बाहर जाना पड़ा. हालांकि वह जल्द ही लौट आए और उन्होंने गेंदबाजी भी की. और अब जब भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है तो शायद वह अपने इस प्रीमियम गेंदबाज के साथ जोखिम न लेना चाहे. अगर शमी ऐसे में नहीं खेलते हैं तो टीम में किसे जगह मिल सकती है.

टीम इंडिया में कई ऑलराउंडर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है उसमें कई ऑलराउंडर हैं. और ऐसे में शमी को अगर नहीं खिलाया जाता है तो भारत के पास कम विकल्प बचते है. हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल तीन ऑलराउंडर पिछले मैच में खेले थे. इसके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और कुलदीप यादव तीन विशेषज्ञ गेंदबाज हैं. तो जो विकल्प बचते हैं उसमें से किसे और क्यों मौका मिलना चाहिए.

डैरेन गॉफ ने कहा शमी को आराम दो

इंग्लैंड के पूर्व पेसर डैरेन गॉफ ने कहा कि भारत को दुबई की धीमी पिच पर शमी को आराम देकर एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका देना चाहिए. गॉफ ने कहा कि एहितयातन शमी को आराम देना चाहिए. हालांकि शमी की चोट पर श्रेयस अय्यर ने कहा था कि वह फिट हैं.

कौन-कौन ले सकता है शमी की जगह

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के पेसर हैं. वह नई गेंद को स्विंग करवा सकते हैं और पुरानी गेंद से अच्छी तरह यॉर्कर भी फेंक सकते हैं. अर्शदीप के पास अच्छा कंट्रोल है. वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और वाइट बॉल से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अर्शदीप ने 9 मैचों में 14 विकेट लिए हैं. अगर भारत दो पेसर्स के साथ उतरने का फैसला लेता है तो अर्शदीप टीम का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि टीम इंडिया टी20 क्रिकेट में हार्दिक पंड्या भी गेंदबाजी की शुरुआत कर चुके हैं.

वॉशिंगटन सुंदर

क्या भारत अपने प्लेइंग इलेवन में एक और ऑलराउंडर को रखेगा. स्पिन ऑलराउंडर. टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. सुंदर हालांकि इसके उलट ऑफ स्पिनर हैं. लेकिन वह बल्लेबाजी बाएं हाथ से करते हैं. और शायद यह एक वजह उनके खिलाफ जा सकती है. पर सुंदर को टीम प्रबंधन कई मौकों पर बैक करता रहा है.

वरुण चक्रवर्ती

भारत के पास तीसरा विकल्प वरुण चक्रवर्ती ही बचता है. चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर हैं. और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर उन्हें जगह मिली थी. चक्रवर्ती दुबई की धीमी और स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में भी प्रभावित किया था.