मिलिए रशेल से जो एक स्टार क्रिकेटर की पत्नी हैं, शादी से पहले कबूल किया इस्लाम...
रशेल ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली हैं. और उनकी शादी एक मशहूर क्रिकेटर से हुई है.
Rachell Khawaja
इन तस्वीरों में हम बात करेंगे स्टार क्रिकेटर की पत्नी रशेल से. उन्होंने शादी से पहले अपना धर्म बदला था. और उनके पास दो देशों की नागरिकता है.
रेशल मैकलेलन मार्केटिंग ग्रैजुएट हैं और सोशल मीडिया पर मचाती हैं धमाल
रेशल मैकलेलन ने मार्केटिंग में ग्रैजुएशन किया हुआ है और वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं. इस डिजिटल दुनिया में उन्होंने अपनी जगह बनाई हुई है. फैशन, परिवार और लाइफस्टाइल के लिए उनका जुनून देखते ही बनता है.
रेशल की शादी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा से हुई है
रेशल की शादी ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट ओपनर उस्मान ख्वाजा से हुई है. साल 2018 में इन दोनों ने शादी की थी. इस जोड़े ने साल 2016 में सगाई की थी. रशेल के पास ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पाकिस्तान की नागरिकता है.
उस्मान ख्वाजा और रेशल ख्वाजा की लव स्टोरी
उस्मान ख्वाजा और रेशल का रोमांस साल 2018 में शुरू हुआ. दोनों तब यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. दोनों ने छात्र जीवन के उतार-चढ़ाव साथ देखे. तीन साल डेट करने के बाद उन्होने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया. शादी करने से पहले रेशल, जो कैथोलिक ईसाई परिवार से आती हैं, ने अपना धर्म-परिवर्तन किया. उन्होंने इस्लाम कबूल किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उनका अपना फैसला था और उस्मान या उनके परिवार का कोई दबाव नहीं था.
उस्मान ख्वाजा और रेशल ख्वाजा की शादी
उस्मान और रेशल की शादी छह अप्रैल, 2018 को हुई. यह एक निजी समारोह था जिसमें परिवार और करीबी लोग शामिल थे. कानूनी शादी से पहले दोनों ने इस्लामिक पद्धति से निकाह 2017 में किया था.
ख्वाज परिवार में कौन-कौन
उस्मान और रशेल की दो बेटियां हैं. आयशा राहिल और आइला फिरोजा. रशेल लगातार अपने परिवार के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. इससे पता चलता है कि वह किस तरह अपने परिवार, उस्मान ख्वाजा के करियर के बीच का संतुलन बनाने का काम करती हैं.