गिरता खेल, उठते सवाल... कोहली ने क्यों बनाया टेस्ट संन्यास का मन, जानिए वजह
विराट कोहली ने आखिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन क्यों बनाया है. कोहली बीते पांच साल से लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. और वह लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.
Virat Kohli and Yashasvi Jaiswal Surge in Test Rankings
भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लग सकता है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. कोहली ने बोर्ड को इस बारे में बता भी दिया है.
विराट कोहली ने बनाया संन्यास का बनाया मन
भारतीय क्रिकेट बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. और उसेक बाद अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है .
इंग्लैंड दौरे से पहले कोहली ने फैसले किया हैरान
भारत को अगले महीने से इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. और इस अहम दौरे से पहले विराट का यूं संन्यास का इरादा करना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है.
हाल ही में रोहित शर्मा ने किया था टेस्ट से संन्यास का ऐलान
रोहित शर्मा ने भी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. रोहित ने कहा था कि वह वनडे खेलते रहेंगे. खबरें थीं कि रोहित की जगह बीसीसीआई किसी युवा खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाहता है और इसके बाद रोहित ने रिटायरमेंट का ऐलान किया.
कोहली ने 2011 में किया था टेस्ट डेब्यू
कोहली ने साल 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. और धीरे-धीरे वह इस फॉर्मेट के भी किंग बन गए थे. कोहली ने अपना पिछला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था. बीते कुछ वक्त से उनका टेस्ट फॉर्म इतना तेजी से खराब हो रहा था कि सवाल उठने लगे थे. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नहीं चाहता कि विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लें.
BCCI जानता है विराट कोहली की कीमत
बोर्ड को कोहली की अहमियत पता है और वह इस सीनियर खिलाड़ी को अभी नहीं जाने देना चाहता. कोहली ने बीसीसीआई को बताया है कि वह इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहते हैं लेकिन बोर्ड ने उन्हें अपने फैसले पर पुर्नविचार करने के लिए कहा है.
विराट कोहली की बादशाहत
एक वक्त था जब विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा था. वनडे और टी20 ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी कोहली 'असली किंग' थे. उन्होंने इस दौरान कुल 84 टेस्ट मैच खेले. और 7202 रन बनाए. औसत भी 54.97 का था. उस समय कोहली ने 27 शतक लगाए थे. और वह फैब फोर कहे जाने वाले- स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट और खुद कोहली- में सबसे आगे थे.
2020 के बाद गिरता रहा कोहली का प्रदर्शन
लेकिन साल 2020 से उनका खेल लगातार गिरता गया. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में. जनवरी 2020 के बाद से कोहली ने 39 टेस्ट मैच खेले. औसत गिरकर 30.72 का रह गया. इन 69 पारियों में उन्होंने सिर्फ तीन ही सेंचुरी लगाई हैं.
रूट रहे हैं बादशाह
इस दौरान उनके फैब फोर के साझेदार रहे इंग्लैंड के जो रूट ने टेस्ट में 19, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 12 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 10 शतक लगा दिए.
लगातार ऑफ स्टंप के बाहर आउट हो रहे हैं कोहली
ऑफ स्टंप के बाहर कोहली लगातार परेशान हो रहे हैं. उनका कवर ड्राइव बहुत मशहूर था लेकिन अब वह इसी पर फंस रहे हैं. इंग्लैंड में 2014 में जेम्स एंडरसन ने उन्हें बहुत परेशान किया था. वह लगातार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए थे. इसके बाद हालांकि इस कमजोरी पर काबू पाया था. पर हालिया वक्त में वह फिर इस गेंद पर आउट होने लगे. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर की 8 पारियों में से कोहली सात बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने के चक्कर में आउट हुए.
कैसा है कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं. और 9230 रन बनाए हैं. और उनका बल्लेबाजी औसत 46.83 का है. बीते पांच साल में उनका बल्लेबाजी औसत बुरी तरह गिरा है. उन्होंने 37 मैचों में 1990 रन ही बनाए हैं.