×

ODI में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज, लिस्ट में न्यूजीलैंड के मिचेल हे की एंट्री

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 99 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बनाया है.

Mitchell Hay NZ

(Image credit- X)

Wicketkeeper batters to remain unbeaten on 99 in ODI: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे मैच में 84 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. बुधवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की टीम 208 रन पर ढेर हो गई. इस मैच में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने नाबाद 99 रन की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड बनाया.

Mitchell Hay NZ Wk
(Image credit- X)

मिचेल हे शतक से चूके, मगर बनाया खास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने 78 गेंदों पर 7 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 99 रन बनाए. वह अपना पहला वनडे शतक सिर्फ एक रन से चूक गए, मगर वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड बना दिया. वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहने वाले तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.

Mitchell Hay
(Image credit- X)

11 साल बाद हुआ ऐसा

वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11 साल बाद ऐसा हुआ है जब कोई विकेटकीपर बल्लेबाज 99 रन के स्कोर पर नॉट आउट लौटा है. इससे पहले साल 2014 में UAE के विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटिल स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी खेली थी. वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो 99 रन के स्कोर पर नाबाद रहे हैं, देखें लिस्ट

andy-flower
andy-flower

TRENDING NOW

01. एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज थे. एंडी फ्लावर ने साल 1999 में हरारे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नाबाद 99 रन बनाए थे. जिम्बाब्वे को इस मैच में नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Swapnil Patil
(Image credit- ICC X)

02. स्वप्निल पाटिल

UAE के विकेटकीपर बल्लेबाज स्वप्निल पाटिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. स्वप्निल पाटिल ने साल 2014 में स्कॉटलैंड के खिलाफ लिंकन में नाबाद 99 रन की पारी खेली थी. यूएई को इस मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 41 रन से हार मिली थी.

Mitchell Hay 99
(Image credit- X)

03. मिचेल हे

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर मिचेल हे ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं. मिचेल हे ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2025 में हेमिल्टन में खेले गए मैच में 99 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड ने इस मैच में पाकिस्तान को 84 रन से हराया.

trending this week