×

ENG vs IND: क्या चौथी पारी में गेंदबाजी कर पाएगा यह इंग्लिश गेंदबाज? इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

इंग्लैंड के स्टार फिरकी गेंदबाज शोएब बशीर चोट के बाद क्या चौथी पारी में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है.

Injury Update on Shoaib Bashir: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में गेंदबाजी कर सकते हैं. बशीर इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं इस पर बोर्ड ने कोई स्पष्टता नहीं दी है.

Shoaib Bashir

भारत की पहली पारी में हुए थे चोटिल

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय पारी के 78वें ओवर में अपनी ही गेंद (ओवर की पांचवीं गेंद) पर रवींद्र जडेजा के एक शॉट को रोकते हुए बशीर के बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई. उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई. उन्हें राहत नहीं मिली और वह उपचार के लिए मैदान से बाहर चले गए. वह ओवर फिर जो रूट ने पूरा किया था.

Shoaib Bashir 5

चौथी पारी में कर सकते हैं बॉलिंग

रविवार को दिए बयान में ईसीबी ने कहा, “बशीर की इंजरी पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए है, उम्मीद है कि चौथी पारी में वह गेंदबाजी कर पाएंगे. एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनकी भागीदारी का आकलन मैच के अंत में किया जाएगा.”

Shoaib Bashir

TRENDING NOW

लॉर्ड्स में लिया था राहुल का विकेट

21 वर्षीय बशीर ने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में 59.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का अहम विकेट भी लिया था. राहुल ने शतक लगाया था.

चौथे टेस्ट में बशीर को मिल सकता है आराम

अगर बशीर 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं होते हैं, तो इंग्लैंड के पास विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाजी के रूप में बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन, जैक लीच और लेग स्पिनर रेहान अहमद में से किसी एक को चुनने का विकल्प है.

Shoaib bashir coach

जैकब बेथेल को मिल सकता है मौका

जैकब बेथेल भी बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है. बेथेल की टीम में एंट्री ओपनर जैक क्रॉली की जगह कराई जा सकती है, जो अब तक मौजूदा सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.

trending this week