×

वर्ल्ड कप से लेकर WTC Final तक, 2031 तक किन देशों में होंगे ICC के प्रमुख टूर्नामेंट, जानिए यहां

वर्ल्ड कप से लेकर डब्ल्यूटीसी फाइनल तक 2031 तक आईसीसी के होने वाले सभी बड़े टूर्नामेंट के आयोजन कहां होने वाले हैं इसकी जानकारी सामने आ गई है.

All ICC Tournaments Till 2031: आईसीसी ने फैंस के साथ बड़ा अपडेट साझा करते हुए यह बता दिया है कि 2026 से लेकर 2031 तक आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के आयोजन कब और कहां होने वाले हैं. हम आपको बताएंगे इन टूर्नामेंट की मेजबानी किन देशों के पास होगी.

2026 टी20 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में

आईसीसी का पहला बड़ा टूर्नामेंट अगले साल 2026 से शुरू होगी. 2026 में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका के हाथ में है.

sa wtc win

अगले 3 डब्ल्यूटीसी फाइनल इंग्लैंड में

आईसीसी ने बड़ा फैसला करते हुए साफ कर दिया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानि डब्ल्यूटीसी फाइनल 2027,2029 और 2031 तीनों खिताबी मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे.

Rohit Sharma

TRENDING NOW

3 देशों की मेजबानी में होगा 2027 वर्ल्ड कप

2027 में फैंस 4 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे वर्ल्ड कप का भी एक्शन देखेंगे. वनडे वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामिबिया करते हुए नजर आएंगे.

Rohit sharma T20 World Cup

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड करेंगे 2028 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

2028 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होता हुआ फैंस को देखने को मिलेगा. इस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड संभालते हुए नजर आएंगे.

भारत करेगा 2029 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

2029 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा. आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत करते हुए नजर आएगा. इस टूर्नामेंट का इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

T20 World Cup Trophy

इंग्लैंड समेत ये 3 करेंगे 2030 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी

2030 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन तीन देश मिलकर संभालेंगे. आईसीसी ने इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड को संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की जिम्मेदारी दी है.

2031 वनडे वर्ल्ड कप होगा भारत में

वहीं भारत साल 2031 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए नजर आएगा. भारत के साथ-साथ बांग्लादेश को भी सह मेजबान बनाया गया है.

trending this week