×

WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची इंग्लैंड, जानें कौन सी टीम किस पोजिशन पर है ?

इंग्लैंड ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है

Ben duckett

Ben duckett

WTC points table 2025-2027 standings: इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. इंग्लैंड ने बेन डकेट के 149 रन की मदद से 371 रन के लक्ष्य को खेल के आखिरी दिन हासिल कर लिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर कब्जा जमा लिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वॉइंट्स टेबल में कौन की टीम किस पोजिशन पर है ?

Ben duckett crawly partnership
Ben duckett crawly partnership

01. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया है. इंग्लैंड की टीम का जीत प्रतिशत 100 है और टीम के पास 12 अंक हैं.

Bangladesh cricket team during a Test match
Bangladesh cricket team

02. बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम का जीत प्रतिशत 33.33 है और टीम के पास चार अंक है. बांग्लादेश ने इस चक्र में एक मुकाबला खेला है और वह ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

Srilanka test team
Srilanka test team

TRENDING NOW

03. श्रीलंका

श्रीलंका की टीम WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. श्रीलंका की टीम का जीत प्रतिशत 33.33 है और टीम के पास बांग्लादेश के बराबर चार अंक है.श्रीलंका ने इस चक्र में एक मैच खेला है, वह ड्रॉ रहा है.

Team India defeat
Team India defeat

04. भारत

भारतीय टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में एक मैच खेला है और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास शून्य अंक है.

Australia cricket team
Australia cricket team

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अभी कोई मुकाबला नहीं खेला है. इसलिए इन टीमों के पास फिलहाल कोई अंक नहीं है.

trending this week