×

WTC Points table: श्रीलंका की जीत के बाद बदला WTC प्वॉइंट्स टेबल का हाल

कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पहली पारी में 247 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसंका (158) की शतकीय पारी के दम पर 458 रन जड़ दिए, बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में महज 133 रन पर सिमट गई.

Srilanka team

Srilanka team

WTC Points table 2025-2027 standings: प्रभाथ जयसूर्या ने श्रीलंका को कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर पारी और 78 रनों से जीत दिलाई. उन्होंने खेल के चौथे दिन शनिवार को आधे घंटे के भीतर मैच समाप्त कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर को टर्निंग ट्रैक पर खेलना मुश्किल था, उन्होंने दूसरी पारी में 56 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 133 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका ने इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंटस टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. प्वॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर है.

Australia cricket team
Australia cricket team

01. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में एक मुकाबले खेला है और 100 फीसदी जीत प्रतिशत और 12 अंक के साथ पहले नंबर पर कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की है.

Ben duckett
Ben duckett

02. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर है. इंग्लैंड की टीम ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में एक मुकाबले खेला है और 100 फीसदी जीत प्रतिशत और 12 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड ने भारत को हराया था.

Srilanka test team
Srilanka test team

TRENDING NOW

03. श्रीलंका

श्रीलंका का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका की टीम का जीत प्रतिशत 66. 67 है और टीम के पास 16 अंक है.श्रीलंका ने इस चक्र में दो मैच खेला है, जिसमें टीम को एक मैच में जीत मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

Bangladesh captain
Bangladesh captain

04. बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. बांग्लादेश की टीम का जीत प्रतिशत 16.67 है और टीम के पास चार अंक है. बांग्लादेश ने इस चक्र में दो मुकाबला खेला है, जिसमें टीम को एक मैच में जीत और एक मैच में हार मिली है.

Team India defeat
Team India defeat

05. भारत

भारतीय टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में एक मैच खेला है और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास शून्य अंक है.

West Indies test team
West Indies test team

06. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम का नाम लिस्ट में छठे नंबर पर है. वेस्टइंडीज ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में एक मैच खेला है और टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के पास शून्य अंक है.

trending this week