यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, सहवाग-द्रविड़ के रिकॉर्ड से चूके
यशस्वी जायसवाल को अंग्रेज गेंदबाजी बहुत रास आती है. उनका इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड है. भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने एजबेस्टन टेस्ट में भले ही शतक नहीं लगाया हो लेकिन अपनी 87 रन की पारी से उन्होंने 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 87 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जायसवाल ने एजबेस्टन में तोड़ा बड़ा कीर्तिमान
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह एजबेस्टन में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए. लीड्स में पांच विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम सीरीज में वापसी की जद्दोजेहद में जुटी है.
यशस्वी जायसवाल ने 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
जायसवाल ने सुधीर नाइक का रिकॉर्ड तोड़ा. नाइक ने जुलाई 1974 में माइक डेनेस की टीम के खिलाफ 165 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी. बुधवार, 2 जुलाई को 23 साल के जायसवाल ने 107 गेंद पर 87 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके लगाए. हालांकि लंच के बाद जायसवाल कट करने के चक्कर में बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए.
सबसे तेजी से 2000 रन बनाने के रिकॉर्ड से चूके
जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय का कीर्तिमान अपने नाम करने से चूक गए. वह टेस्ट क्रिकेट में 39 पारियों में 1990 रन बना चुके हैं. भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के नाम है. दोनों ने 40 पारियों में ये रन बनाए हैं.
लीड्स में लगाई थी सेंचुरी
जायसवाल के पास हालांकि अगली पारी इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. जायसवाल ने इससे पहले लीड्स टेस्ट में भी 159 गेंद पर 101 रन की पारी केली थी. उस पारी में उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया था. हालांकि दूसरी पारी में वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए थे.
जायसवाल की फील्डिंग की हुई थी चर्चा
हालांकि लीड्स में उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी फील्डिंग की चर्चा हुई. उन्होंने चार कैच छोड़े थे जिनका मैच पर बड़ा असर पड़ा था. और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली थी. भारत ने पहली पारी में लीड्स में 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए. और इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 371 रन बनाकर मैच जीत लिया.
एजबेस्टन में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर
यशस्वी जायसवाल से पहले यह रिकॉर्ड सुधीर नाइक के नाम था. उन्होंने 1974 में 77 रन की पारी खेली थी. सुनील गावस्कर ने 1979 में 68 और चेतेश्वर पुजारा ने 66 रन 2022 में बनाए थे. सुनील गावस्कर का नाम एक बार फिर इस लिस्ट में है. उन्होंने 1979 में 61 रन की पारी खेली थी.
शुभमन गिल ने लगाई सेंचुरी
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर बनाया. इसमें कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 114 रन का योगदान दिया.