IND vs ENG: टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप 7 में से 5 हिंदुस्तानी
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन से हैं. इस लिस्ट में चोटी पर तो भारतीय बल्लेबाज हैं. वहीं कुल मिलाकर टॉप 7 में भी भारतीयों का दबदबा है.
Most Sixes in Test IND vs ENG
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है. इंग्लैंड जो बीते कुछ अर्से से ताबड़तोड़ बैजबॉल अंदाज में बैटिंग कर रहा है तेजी से बड़ा स्कोर बनाने में जुटा है. वहीं भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के बिना है. लेकिन टीम इंडिया में भी कई युवा बल्लेबाज हैं जो सकरात्मक बैटिंग करते हैं. एक नजर डालते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों पर.
यशस्वी जायसवाल
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पहली ही सीरीज में यह कमाल कर दिया था. यशस्वी जायसवाल का नाम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में 26 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 9 पारियों में 89.00 के औसत से 2 शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 712 रन बनाए हैं.
इयान बॉथम
इंग्लैंड के महान ऑलराउंडर इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 24 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 70.64 के औसत से भारत के खिलाफ 1201 रन भी बनाए हैं.
कपिल देव
भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव ने इंग्लैंड के खिलाफ 27 टेस्ट मैच खेले और इसकी 39 पारियों में 21 छक्के लगाए. कपिल ने 41.06 के औसत से 1355 रन बनाए. इसमें दो सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी थीं.
ऋषभ पंत
भारत के इस स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम भी लिस्ट में शामिल है. बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 21 छक्के लगाए हैं. उन्होंने 3 सेंचुरी इंग्लैंड के खिलाफ लगाई हैं.
रविंद्र जडेजा
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का नाम भी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल है. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेले और 33 पारियों में 17 छक्के लगाए. जडेजा ने अंग्रेजों के खिलाफ 2 सेंचुरी और छह हाफ सेंचुरी लगाईं.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वह छठे नंबर पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेले और 47.79 के औसत से चार सेंचुरी और चार हाफ सेंचुरी कदी मदद से 1147 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 16 छक्के लगाए.
जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 23 टेस्ट मैचों की 42 पारियों में 15 छक्के लगाए. उन्होंने 31.52 के औसत से भारत के किलाफ 1261 रन बनाए.