शुभमन गिल से लेकर मंसूर अली खान पटौदी तक- टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले युवा भारतीय कप्तान

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में कमाल की पारी खेली. भारत के इस युवा कप्तान ने 269 रन बनाए. यह भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ ही इस युवा कप्तान ने एक और लिस्ट में गह बनाई. गिल ने लगाई कमाल की…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 9, 2025 7:14 AM IST

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में कमाल की पारी खेली. भारत के इस युवा कप्तान ने 269 रन बनाए. यह भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ ही इस युवा कप्तान ने एक और लिस्ट में गह बनाई.

गिल ने लगाई कमाल की डबल सेंचुरी

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में कमाल की पारी खेली. भारतीय टीम के इस कप्तान ने दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने एक खास लिस्ट में जगह बना ली. भारत के इस कप्तान की पारी के दम पर भारत ने 587 रन का स्कोर बनाया.

गिल की लगातार दूसरी सेंचुरी

शुभमन गिल ने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई. इससे पहले उन्होंने लीड्स टेस्ट में भी शतक लगाया था. लीड्स में गिल ने पहली पारी में शतक लगाया था. हालांकि पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा कप्तान

मंसूर अली खान पटौदी

साल 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने दिल्ली में दोहरा शतक लगाया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 23 साल 39 दिन की उम्र में 203 रन बनाए थे.

शुभमन गिल

शुभमन गिल ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली है. गिल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ 25 साल 298 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाया. गिल ने कमाल की पारी खेली. गिल ने 269 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने 26 साल 189 दिन की उम्र में बतौर कप्तान दोहरा शतक लगाया था. तेंदुलकर ने 1999 में अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रन बनाए थे.

Virat Kohli

विराट कोहली

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 साल 206 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. विराट ने साल 2016 में नॉर्थ साउंड में 200 रन की पारी खेली थी.