VIDEO: दिल्ली से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई

लगातार तीन मैच जीत चुकी दिल्ली टीम के पास चौथी जीत दर्ज करने का मौका है।

By Cricket Country Staff Last Published on - April 18, 2019 2:49 PM IST
[videourl mediaid="qFGSdBqU" url="https://mum-videostream.s3.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/18/IPL-MATCH-34-PREVIEW-HINDI-S3.mp4"] दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का 34वां मैच खेला जाएगा। इस सीजन ये दोनों टीमें पहले भी एक बार आमने सामने आईं थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में जीत दिल्ली की हुई थी। ऐसे में आज मुंबई के बाद पिछली हार का बदल चुकता करने का मौका है। ये भी पढ़े: दिल्ली-मुंबई मुकाबले में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली पिछले तीन मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी है और आज लगातार चौथा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी। मुंबई इंडियंस ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछला मैच जीता है, ऐसे में रोहित शर्मा की टीम भी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। मैच रात 8 बजे से शुरु होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे किया जाएगा।