VIDEO: हैट्रिक जीत के इरादे से उतरेगी विराट की आरसीबी

कोहली की कप्‍तानी वाली आरसीबी पिछले दो मुकाबलों से अजेय है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 24, 2019 10:35 AM IST
[videourl mediaid="XU1Uof8G" url="https://mum-videostream.s3.amazonaws.com/cricketcountry/2019/04APRIL/24/IPL-MATCH-42-PREVIEW-HINDI-S3.mp4"] लगातार दो जीत से उत्साहित बैंगलुरू बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ होने वाले आईपीएल मैच में जीत की लय कायम रखना चाहेगी। बैंगलुरू को अपने पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत मिली है और उस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है। पढ़ें:हैदराबाद को हरा फिर पहले नंबर पर पहुंची चेन्‍नई, रबाडा-वार्नर शीर्ष पर मौजूदा चैम्पियन चेन्नई के खिलाफ बैंगलुरू ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। इसके जवाब में चेन्नई की टीम धोनी के 48 गेंदों पर बनाए गए पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद एक रन से मेच हार गई थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलुरू आईपीएल के 12वें सीजन में 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। बैंगलुरू को विराट के अलावा एबी डिविलियर्स और पार्थिव पटेल जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पढ़ें:'यह 3 साल में राशिद खान के लिए संभवत: पहला ऑफ डे था' गेंदबाजी में डेल स्टेन के टीम से जुड़ने से उसे काफी फायदा हुआ है। स्टेन न सिर्फ तेज गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिला रहे हैं। दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।