×

'यह 3 साल में राशिद खान के लिए संभवत: पहला ऑफ डे था'

चेन्‍नई के खिलाफ मैच में हैदराबाद की कप्‍तानी कर रहे भुवनेश्‍वर कुमार ने राशिद का किया बचाव

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 24, 2019 9:51 AM IST

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आईपीएल के 41वें मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार का कहना है कि इस विकेट पर उनकी टीम की ओर से बनाया गया ये पार स्‍कोर था। भुवी नेे इस मैच में बेहद महंगे रहे युवा स्पिन गेंदबाज राशिद खान का बचाव भी किया है।

पढ़ें: वॉटसन की 96 रन की पारी, हैदराबाद को हरा टॉप पर पहुंची चेन्नई

चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मुकाबले में चेन्‍नई ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्‍वाइंट्स टेबल में फिर टॉप पर अपनी जगह बना ली। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए थे।

जवाब में चेन्‍नई ने शेन वॉटसन के 96 रन की बदौलत एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली। वॉटसन ने हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद की जमकर धुनाई की।

राशिद ने अपने चार ओवर के स्‍पैल में एक विकेट के लिए 44 रन लुटा डाले।

पढ़ें: धोनी बोले, जीत का मंत्र बता दिया तो मुझे ऑक्शन में नहीं खरीदेंगे

हार के बाद भुवी ने कहा, ‘ इस विकेट पर ये पार स्कोर था। मैदान पर ओस था लेकिन इससे हम परेशान नहीं थे। वॉटसन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं कर सकते थे। यह तीन साल में राशिद के लिए संभवत: पहला ऑफ डे था। किसी का भी ऑफ डे हो सकता है।’

TRENDING NOW

वॉटसन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 53 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्‍के लगाए। बकौल भुवनेश्‍वर, ‘ इसका श्रेय वॉटसन को जाता है। निश्चितरूप से हमें जॉनी बेयरस्‍टो की कमी खलेगी। लेकिन उनकी जगह लेने को हमारे पास खिलाड़ी हैं। हमारे पास चार में से अब तीन मैच बाहर खेलने को है। हमें प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करने को सभी मैचों में जीत दर्ज करने होंगे। मैंने कप्‍तानी करते हुए बहुत कुछ सीखा।’