×

दीपिका पादुकोण ने कहा, कोहली तुम्हारा हमारे परिवार में स्वागत है

विराट कोहली का हाल ही में अनुष्का शर्मा के साथ ब्रेक अप हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 19, 2016, 12:42 PM (IST)
Edited: Feb 19, 2016, 12:42 PM (IST)

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

विराट कोहली का भले की अनुष्का शर्मा से ब्रेक हो गया हो, लेकिन इसका मतलब कतई नहीं है कि उनका बॉलीवुड से कनेक्शन टूट गया है। अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने विराट कोहली को अपने परिवार में शामिल करते हुए खैर मत्तम(स्वागत) किया है। और ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि इस समय बॉलीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। हाल ही में विराट को TISSOT watches का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था। इस संबंध में लोगों को जानकारी देने के लिए कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया। कोहली ने ट्वीट में लिखा, “अब यह आधिकारिक है। मैं TISSOT watches का नया ब्रांड एम्बेस्डर बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” ये भी पढ़ें: सावधान टीम इंडिया! आगे है बांग्लादेश

 

उनके ट्वीट करने के बाद दीपिका पादुकोण जो पिछले कई सालों से TISSOT watches की ब्रांड एम्बेसडर रही हैं ने रीट्वीट करते हुए विराट का TISSOT watches की फैमली में स्वागत किया। हाल ही में विराट कोहली इसी घड़ी के एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए मुंबई पहुंचे थे। इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि वह घड़ी किस बॉलीवुड सेलीब्रिटी को उपहार के रूप में सबसे पहले देंगे। इस बात पर कोहली की त्योरियां चढ़ गईं और उन्होंने जवाब दिया, “मैं पहले अपने परिवार के किसी सदस्य को गिफ्ट में दूंगा। मेरी समझ में नहीं आया, यह सवाल पूछा क्यों जा रहा है। इसका इस ईवेंट से क्या संबंध हैं? गिफ्ट हमारी टीम का कोई भी साथी पा सकता है। <a

TRENDING NOW