×

दूसरे टी20 में श्रीलंका को धूल चटाने को बेताब टीम इंडिया

3 टी20 मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका 1-0 से आगे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Feb 11, 2016, 10:46 AM (IST)
Edited: Feb 12, 2016, 03:29 PM (IST)

 

भारतीय टीम खुद को सीरीज में बनाए रखने की चुनौती होगी @ Getty Images
भारतीय टीम खुद को सीरीज में बनाए रखने की चुनौती होगी @ Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रांची में खेला जाएगा। पुणे में खेला गया पहला मैच 5 विकेट से गंवाने के बाद भारतीय टीम को यह मैच हार हाल में जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीतने के बाद श्रीलंका की युवा टीम ने भारत की मजबूत बैटिंग लाइन अप को पहले टी20 मैच में ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया था। ध्यान देने वाली बात यह रही कि जिन दो गेंदबाजों रजिथा और दसुन शनाका ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई उनमें से एक खिलाड़ी का यह पहला मैच था तो दूसरे का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच था। ये भी पढ़ें: क्या सिंगल लाइफ का लुत्फ उठा रहे है विराट कोहली?

ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इन दो गेंदबाजों के खिलाफ एक सोची समझी रणनीति के तहत दूसरे टी20 मैच में मैदान पर उतरने की जरूरत होगी। वहीं भारत के निचले क्रम की भी पोल खुल गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में निचले क्रम के बल्लेबाजों को खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जब उन्हें यह मौका मिला तो वे पूरी तरह से विफल हुए। हार्दिक पांड्या, एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा श्रीलंकाई गेंदबाजों को तो कुछ समय बाद ही अपने विकेट देकर चलते  बने। चूंकि टी20 विश्व कप काफी नजदीक है ऐसे में भारतीय टीम को जल्दी  ही हर मुमकिन प्रयोग करते हुए अपने निचले मध्यक्रम में जान फूंकनी होगी। ये भी पढ़ें: पहले टी20 मैच में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया

वहीं भारत की गेंदबाजी भी अब सवालों के घेरे में आ चुकी है। पहले टी20 मैच में भारत ने जल्दी-जल्दी दो विकेट निकाल लिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज ढीले पड़ गए। वहीं धोनी के एक गलत निर्णय ने भी मैच का  रुख बदल दिया। धोनी ने पावरप्ले के बाद दूसरे छोर से अश्विन को लगाने की बजाय हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी आक्रमण पर लगा दिया। यहीं से भारतीय गेंदबाजी का पतन शुरू हुआ और दोनों बल्लेबाजों ने पांड्या को आसानी से खेला और उनके ओवरों में रन बटोरते हुए श्रीलंकाई पारी को संभाल लिया। चूंकि बाद में अश्विन गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने विकेट भी लिए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे में कप्तान धोनी इस गलती को दोहराना चाहेंगे। चूंकि भारतीय पिचें स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती हैं। ऐसे में हो सकता है कि भारतीय कप्तान एमएस धोनी नए नवेले पपवन नेगी को दूसरे टी20 मैच में मौका दें।

हालांकि इसकी बहुत कम संभावनाए हैं। पहले टी20 मैच में भारत की बल्लेबाजी के एक दम से ढह जाने को मद्देनजर रखते हुए  बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। पहले टी20 में विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन वह आते ही अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में धोनी सुरेश रैना को नंबर 3 पर आजमा सकते हैं। रैना टी20 क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए काफी सफल हुए हैं। साथ ही पिछले दिनों उन्होंने यह भी कहा था कि कि नंबर तीन उनकी पसंदीदा बैटिंग पॉजीशन है।

वहीं पहले टी20 में विजेता रही  श्रीलंकाई टीम में किसी भी परिवर्तन की गुंजाइश नजर नहीं आती। उनके ज्यादातर वरिष्ठ खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में इतना बेहतरीन प्रदर्शन काबिले-तारीफ है। श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चंडीमल भी  अपनी टीम की बल्लेबाजी से ज्यादा खुश नहीं होंगे।  क्योंकि एक  समय जब उनके दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गए थे तब उनकी पारी पर संकट के बादल छाने लगे थे। ऐसे में वह इस बार ज्यादा जोश और हिम्मत के साथ भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए तत्पर होंगे।

दोनों टीमें:

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, पवन नेगी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

TRENDING NOW

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल (कप्तान और विकेटकीपर),दुसमंथ चमीरा, निरोशन डिकवेल्ला (विकेटकीपर), तिलकरत्ने दिलशान, मिलिंडा सिरिवर्धना, असेला गुणरत्ने, दनुष्का गुनाथिलिका, चामरा कपुगेदेरा, थिसारा परेरा, बिनुरा फर्नांडो, सीकुगे प्रसन्ना, दिलहारा फर्नांडो, कसुन रजिथा, सचित्र सेनानायके, दसुन शानाका, जेफरी वंडरसे।