×

IPL 2024: आखिरी ओवरों में दिल्ली की लुटिया डुबो रहा है यह पेसर, एनरिच नॉर्किया को करना होगा सुधार

नॉर्किया दिल्ली की टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं लेकिन इस आईपीएल सीजन में वह बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. और यह दिल्ली के लिए बड़ी परेशानी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 07, 2024, 06:55 PM (IST)
Edited: Apr 07, 2024, 10:48 PM (IST)

एनरिच नॉर्किया (Anrich Nortje) के पास रफ्तार है. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का यह खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2024) के इस सीजन में यह खिलाड़ी प्रभावित नहीं कर पाया है. खास तौर पर पारी के अंतिम ओवरों में बहुत ही महंगे साबित हो रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बॉलर को आखिरी ओवरों में रनों की गति पर लगाम लगाने के लिए इस्तेमाल करना चाहती है लेकिन उस प्लान पर खरा नहीं उतर रहा हैं. और मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को भी उनका दिन अच्छा नहीं रहा.

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई के वानखेड़े मैदान पर उन्होंने चार ओवरों में 2 विकेट तो लिए लेकिन इसके लिए 65 रन खर्च किेए. इसमें से 32 रन तो आखिरी ओवर में आए. इससे पहले भी पारी में अपने आखिरी ओवर में नॉर्किया बहुत ही महंगे साबित हुए हैं.

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली को हार मिली थी. और इस मैच में नॉर्किया ने पारी का 19वां ओवर फेंका था. इस मैच में रिंकू सिंह ने उनके ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाया था. इस ओवर में इस गेंदबाज ने 25 रन दिए थे. इस मैच में कोलकाता ने 272 रन का स्कोर बनाया था और दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी थी.

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 रन से जीत हासिल की थी. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के आखिरी ओवर में 20 रन बना दिए थे. धोनी ने उनके ओवर में दो छक्के और दो चौके लगाए थे. दिल्ली की टीम मैच जरूर जीती थी लेकिन नॉर्किया बहुत महंगे साबित हुए थे. इस मैच में नॉर्किया ने तीन विकेट जरूर लिए थे लेकिन चार ओवरों में 59 रन दिए थे.

TRENDING NOW

फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में नॉर्किया ने 25 रन दिए थे. रियान पराग ने उनके ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगाए थे. उन्होंने इस ओवर में 25 रन बटोरे थे. राजस्थान ने यह मैच 12 रन से जीता था. और नॉर्किया ने 4 ओवर में 48 रन दिए थे.