चोटिल राशिद खान ने आखिरी ओवर में भारत से छीन ली जीत

अफगानिस्तान ने सांसें रोक देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत से महरूम कर दिया।

By Cricket Country Staff Last Updated on - September 26, 2018 10:40 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच हमेशा याद किया जाएगा। महेंद्र सिंह धोनी के 200 वें कप्तानी वाले मुकाबले और राशिद खान के जुझारू खेल की वजह से।

अफगानिस्तान ने सांसें रोक देने वाले इस बेहद रोमांचक मुकाबले में स्टार स्पिनर राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को जीत से महरूम कर दिया। टीम इंडिया पांच बदलाव के साथ मैदान पर उतरी और अफगान टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया। ओपनर मोहम्मद शहजाद ने आतिशी शतक बनाते हुए बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम के समने 253 का संघर्षपूर्ण लक्ष्य रखा।

Powered By 


चोटिल राशिद ने पलट दिया मुकाबला

भारतीय टीम के लिए केएल राहुल और अंबाती रायडू ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए मुकाबले को एकतरफा बना दिया था। बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए राशिद खान ने मैदान पर वापसी की और मैच पटल दिया। 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे राहुल का विकेट झटक अफगानिस्तान को वापसी का मौका दिलाया।

राशिद का वो आखिरी ओवर

भारत को आखिरी 6 गेंद पर 7 रन की जरूरत थी कप्तान असगर अफगान ने गेंद राशिद को थमाई। दूसरी ही गेंद पर जडेजा ने शानदार चौका जड़ दिया। अब भारत को चार गेंद पर तीन रन बनाने थे। अगली दो गेंद पर राशिद ने सिर्फ दो रन दिए।

जडेजा नहीं बना पाए 2 गेंद पर 1 रन

इसके बाद भारत के पास बचे थे दो गेंद और जीत के लिए चाहिए था एक रन। राशिद ने जडेजा को लालच दिया, वह उनकी चालाकी में फंस गए। नाजीबुल्लाह जादरान ने जडेजा का कैच पकड़ा और मैच टाई हो गया।