×

भारत जैसी बड़ी टीम के सामने शहजाद ने जड़ा अफगानिस्‍तान का पहला शतक

मोहम्‍मद शहजाद इससे पहले चार शतक बना चुके थे, लेकिन सभी मैच छोटी टीमों के खिलाफ खेले गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 25, 2018 8:27 PM IST

एशिया कप 2018 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्‍तान के विकेटकीपर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद शहजाद ने अपने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। उन्‍होंने महज 88 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले शहजाद ने 37 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था। मैदान में बल्‍लेबाजी के लिए आते ही उन्‍होंने शुरू से ही आक्रमक शॉर्ट लगाए।

अफगानिस्‍तान की तरफ से किसी टॉप क्रिकेटिंग नेशन के खिलाफ ये पहला शतक है। आईसीसी से वनडे खेलने का पूर्ण दर्जा मिलने के बाद ये अफगानिस्‍तान की तरफ से पहला शतक भी है। 116 गेंद पर 124 रन बनाने के बाद मोहम्‍मद शहजाद केदार जाधव की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट हुए। अपनी पारी में उन्‍‍होंने 11 चौके और सात छक्‍के भी लगाए।

मोहम्‍मद शहजाद इससे पहले चार शतक लगा चुके हैं, लेकिन भारत जैसी टॉप क्रिकेटिंग टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर मोहम्‍मद शहजाद ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शाहजाद ने इससेे पहले नीदरलैंड (2009), कनॉडा (2010), स्‍कॉटलैंड (2010) और जिम्‍बाब्‍वे (2015) जैसी टीमों के खिलाफ शतक जड़े हैं।

शाहजाद ने तीन साल बाद एक बार फिर वनडे में शतकीय पारी खेली है। हालांकि टीम इंडिया पहले ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसके कारण इस मैच के लिए टीम में पांच बदलावा किए गए।

TRENDING NOW

एशिया कप के ग्रुप बी मे श्रीलंका और बांग्‍लादेश को हराकर अफगानिस्‍तान की टीम पहले स्‍थान पर रही थी। हालांकि सुपर-4 में उसे बेहद करीबी मुकाबलों में पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के सामने हार का सामना करना पड़ा था।