×

आखिरी ओवर में सात रन नहीं बना पाया भारत, अफगान टीम के खिलाफ मैच टाई

अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 252/8 रन बनाए। भारत 252 के स्‍कोर पर ही एक गेंद बाकी रहते ऑलआउट हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 26, 2018 1:55 AM IST

एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्‍तान के बीच खेला गया सुपर-4 का मुकाबला टाई पर खत्‍म हुआ। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगानिस्‍तान की टीम ने 50 ओवरों में 252/8 रन बनाए। टीम इंडिया ने अंत में काफी संघर्ष किया। मैच काफी रोमाचंक हो गया। 50वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद खान ने भारत के 10वें विकेट के रूप में रविंद्र जडेजा को आउट किया, लेकिन तबतक टीम इंडिया 252 रन बना चुकी थी। जिसके चलते ये मुकाबला टाई हो गया। शतकीय पारी खेलने के लिए मोहम्‍मद शहजाद 124(116) को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

एक ओवर में सात रन नहीं बना सकी टीम इंडिया

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की दरकार थी और नौ विकेट गिर चुके थे। मैदान पर रविंद्र जडेजा के साथ खलील अहमद 1(1) मौजूद थे। जडेजा ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेकिन दूसरी ही गेंद पर चौका जड़ दिया। जिसके बाद जीत के लिए चार गेंद पर तीन रन बाकी रह गए थे। जडेजा ने अगली गेंद पर एक रन लिया। जिसके बाद खलील अहमद ने भी अगली गेंद पर एक रन निकाला। मैच बराबरी पर आ गया था। एक बार फिर जडेजा स्‍ट्राइक पर थेेे। मैच भारत की मुट्ठी में नजर आ रहा था। दो गेंद पर एक रन की दरकार थी। राशिद खान की पांचवी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने हवाई शॉट लगाया। गेंद सीधे नजीबुल्लाह जादरान के हाथों में गई। इसके साथ ही एक गेंद बाकी रहते भारतीय टीम ऑलआउट हो गई और ये मैच टाई हो गया।

राहुल और रायडू ने दिलाई अच्‍छी शुरुआत

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत को अच्‍छी शुरुआत मिली। केएल राहुल 60(66) और अंबाती रायडू 57(49) ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। रायडू ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्‍के लगाए। 18वें ओवर में रायडू को मोहम्‍मद नबी ने नजीबुल्‍लाह के हाथों कैच आउट कराया। 21वें ओवर में केएल राहुल को राशिद खान ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

तीसरे नंबर पर खेलने आए दिनेश कार्तिक ने 66 गेंद पर 44 रन बनाए। इसके अलावा अन्‍य कोई बल्‍लेबाज ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। रविंद्र जडेजा ने अंत में 34 गेंद पर 25 रन की पारी खेल मैच को अफगानिस्‍तान के स्‍कोर के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। कप्‍तान एमएस धोनी 8(17) मनीष पांडे 8(15) केदार जाधव 19(26) बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर सके।

अफगानिस्‍तान की बल्‍लेबाजी

इससे पहले मोहम्मद शहजाद की 124 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से अफगानिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन जोड़े। शहजाद के अलावा मोहम्मज नबी ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय स्पिन अटैक आते ही अफगानिस्तान की टीम बैकफुट पर चली गई। 13वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली। जडेजा की चौथी गेंद पर जावेद अहमदी ने आगे निकलर खेलने को कोशिश की और धोनी को उनका विकेट उड़ाने में बिल्कुल वक्त नहीं लगा। अहमदी 30 गेंदो पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

15वें ओवर में जडेजा ने एक बार फिर भारत को विकेट दिलाई। ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने नए बल्लेबाज रहमत शाह को टर्न से चकमा देकर बोल्ड दिया। अगले ही ओवर में अटैक में आते ही कुलदीप ने भारत को दो लगातार सफलताएं दिलाई। ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप ने धोनी की मदद से शाहिदी को स्टंप आउट किया। अगली ही गेंद पर नए बल्लेबाज कप्तान असगर अफगान को शून्य पर चलता किया।

29वें ओवर में दीपक चाहर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मोहम्मद शहजाद ने अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया। आधी अफगानिस्तान टीम के पवेलियन लौटने के बाद शहजाद ने ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

38वें ओवर में आखिरकार भारत को अफगानिस्तान का सबसे अहम विकेट मिला। केदार जाधव की पांचवीं गेंद पर शहजाद ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर ज्यादा ऊपर चली गई और लॉन्ग ऑफ पर कार्तिक ने शानदार कैच पकड़ा।

44वें ओवर में कुलदीप यादव की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर मोहम्मद नबी ने अपना 12वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। अगले ओवल में जडेजा ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। ओवर की पहली गेंद पर नजीबुल्लाह एलबीडबल्यू आउट हो गए। अफगानी बल्लेबाज ने डीआरएस का इस्तेमाल किया लेकिन फैसला भारत के हक में ही रहा।

शहजाद का विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की पारी को संभाल रहे मोहम्मद नबी 48वें ओवर में खलील अहमद के शिकार बने। ओवर की तीसरी गेंद पर नबी ने कवर की तरफ शॉट लगाया। कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक दोनो ही गेंद की तरफ बढ़े। कुलदीप ने शानदार कैच पकड़ा और कार्तिक से टकराने के बाद भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा।

TRENDING NOW

आठ विकेट गिरने के बाद राशिद खान ने 12 रन की पारी खेलकर अफगान टीम का स्कोर 252/8 तक पहुंचाया।