×

जानिए, किस टीम के खिलाफ भारत खेलेगा एशिया कप का फाइनल

टीम इंडिया से एशिया कप के फाइनल में किस टीम की भिड़ंत होगी इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 24, 2018 4:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम सुपर फोर के दोनों मुकाबले जीतकर पहले ही फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। टीम इंडिया से एशिया कप के फाइनल में किस टीम की भिड़ंत होगी इसका फैसला बुधवार को हो जाएगा।

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप में धमाकेदार खेल दिखाते हुए लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में स्थान बनाया है। शुक्रवार 28 सितंबर को एशिया कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के बाद तय होगा कि भारत को फाइनल में किस टीम का सामना करना होगा।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल

बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला मुकाबला एशिया कप सेमीफाइनल जैसा होगा। दोनों में से जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पहुंच जाएगी। बांग्लादेश ने अगर पाकिस्तान को हरा दिया तो वह लगातार दूसरी बार भारत के सामने एशिया कप फाइनल में उतरेगा। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था जबकि बांग्लादेश ने भी रविवार को आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की थी।

क्या है एशिया कप फाइनल का समीकरण

अफगानिस्तान दो मैच हारकर पहले ही फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अंतिम ओवर्स में मैच हारने वाली अफगानिस्तान का रन रेट पाकिस्तान और बांग्लादेश से बेहतर है लेकिन अंक में वह पीछे रह जाती है। पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.556 जबकि बांग्लादेश -0.645 के साथ प्वाइंट्स टेबल पर मौजूद है।

अगर किसी वजह से मैच रद्द हो गया और दोनों टीमों को बराबर अंक दिए गए तो पाकिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में बांग्लादेश को भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है तो हर हाल में जीत हासिल करना होगा।

 

TRENDING NOW