×

'पाकिस्तान से दो के दो मैच जीतने से टीम का कॉन्फिडेंस काफी बढ़ा'

मैच के बाद चहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, फाइनल से पहले पाकिस्तान से दो के दो मैच जीतना टीम का काफी कॉन्फिडेंस इससे और बढ़ेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 24, 2018 12:11 PM IST

भारतीय टीम ने एशिया कप के लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। पहले ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को भारत ने 8 विकेट से हराया उसके बाद रविवार को सुपर फोर के मुकाबले में रिकॉर्ड 9 विकेट की जीत हासिल की।

भारत को मिली इस शानदार जीत के बाद टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने कहा की पाकिस्तान पर मिली दो जीत से भारत का आत्मविश्वस बहुत बढ़ेगा। पाकिस्तान के खिलाफ चहल ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां विकेट हासिल किया। भारत की तरफ से चहल वनडे में सबसे तेज 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे स्पिनर हैं।

मैच के बाद चहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”शुरुआत से काफी सकारात्मक थे। हांगकांग के साथ थोड़ा टफ मैच था उसके खिलाफ जीत दर्ज की और फिर पाकिस्तान को हराया। अब तक हम एक भी मैच नहीं हारे हैं। फाइनल से पहले पाकिस्तान से दो के दो मैच जीतना, टीम का कॉन्फिडेंस इससे और बढ़ेगा।”

कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में चहल को गेंदबाजी देकर हर किसी को चौंकाया अब तक चार ही मौकों पर पावरप्ले के दौरान स्पिनर को गेंदबाजी पर लाया गया है। चहल ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए इमाम उल हक को पगबाधा कराया।

TRENDING NOW

चहल ने पावरप्ले में गेंदबाजी के बारे में बताया ”जब हम बॉल डालने आते हैं तो उससे पहले सात-आठ ओवर मीडियम पेसर डालते हैं। वो प्रेशर इतना बनाते हैं कि आठ ओवर में 20-25 रन से ज्यादा देते नहीं हैं। जब हम आते हैं तो प्रेशर बल्लेबाजों पर होता है। पावरप्ले में बल्लेबाज भी रन बनाना चाहते हैं उसके हिसाब से हम प्लान करते हैं, कहां वो शॉट मार सकते हैं और कहां गेंदबाजी से दबाव बना सकते हैं। अगर इस फॉर्मेट में हम बाउंडरी नहीं देंगे तो बल्लेबाज पर प्रेशर अपने आप आएगा।”