×

दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा एक दूसरे से गालियों में करते हैं बात

'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन' शो के दौरान दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के कई राज का खुलासा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 6, 2018 2:33 PM IST

निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगातर भारत को जिताने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक शो के दौरान रोहित शर्मा के कई राज सबसे सामने जाहिर कर दिए।

‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन’ शो के दौरान दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा के कई राज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं। जब भी दोनों मिलते हैं तो गालियों का सिललिला चल पड़ता है।

बिना गालियों के नहीं होती बात

रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कार्तिक ने बताया कि दोनों एक दूसरे की बात का बुरा नहीं मानते। जब कभी भी एक दूसरे के साथ होते हैं तो सिर्फ गालियों में ही बातें होती है। दोनों ही एक दूसरे को जमकर गालियां देते हैं।

हार्दिक पांड्या से सबसे ज्यादा बनती है

दिनेश ने शो के दौरान बताया कि कैसे हार्दिक उनके सबसे करीबी बन गए हैं। टीम इंडिया में सबसे अच्छे दोस्त के सवाल पर कार्तिक ने कहा कि यह उनके लिए बताना काफी मुश्किल होगा। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को उन्होंने अपने करीब बताया। हार्दिक की बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने उनके आकर कहा था आप तो काफी अच्छे हैं यूं ही लोग आपको बुरा कहते हैं।

सौरव गांगुली से हुई थी टक्कर

TRENDING NOW

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कार्तिक ने बताया कैसे मैदान पर वह उनसे टकरा गए थे। कार्तिक ने बताया कि वह मैदान पर टीम के खिलाड़ियों लिए पानी लेकर जा रहे थे और सीधा जाकर गांगुली से टकरा गए थे। जिसपर गांगुली ने पलटते हुए कहा था ‘पता नहीं कहां-कहां से ले आते हैं इनको’