इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, फाइनल टी20 विश्व कप 2016: वेस्टइंडीज टीम की मजबूती और कमजोरियों का जायजा
अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार को छोड़ दे तो वेस्टइंडीज टीम ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है

टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम तैयार है। कप्तान डैरेन सैमी को उम्मीद है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेगी और एक बार फिर से टी20 की चैंपियन बनेगी। वेस्टइंडीज टीम ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली एक हार को छोड़ टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज को हराना आसान नहीं होगा। बल्कि टी20 क्रिकेट के कई स्पेशलिस्ट खिलाड़ी होने की वजह से कैरेबियन टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। लेकिन टीम में कुछ कमियां भी हैं। तो आइए वेस्टइंडीज टीम की कमियों और ताकत के बारे में जानते हैं। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, फाइनल(प्रिव्यू): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी खिताबी टक्कर
ताकत:
1.बल्लेबाजी:
वेस्टइंडीज टीम के पास टी20 क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। क्रिस गेल, लैंडल सिमंस, मार्लोन सैमुअल्स, आन्द्रे रसेल जैसे बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी अटैक की धुलाई कर सकते हैं। खासकर क्रिस गेल अगर विकेट पर टिक जाते हैं तो वेस्टइंडीज को रोकना बड़ा मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स, लैंडल सिमंस और मार्लोन सैमुअल्स जैसे बल्लेबाज परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी कर सकते हैं। अंतिम ओवरों में आन्द्रे रसेल और डैरेन सैमी तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम को जीत दिलाने का दारोमदार बल्लेबाजों पर ही होगा।
2. ऑलराउंडर्स:
वेस्टइंडीज के पास कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर्स है जो टीम को संतुलन प्रदान करते हैं। रसेल, ब्रावो, सैमी, ब्रेथवेट गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं। टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार टीम की ताकत को और बढ़ा देती है। ALSO READ: टी20 विश्व कप फाइनल: खिताबी मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के संभावित ग्यारह खिलाड़ी
3. स्पिन गेंदबाजी:
स्पिन गेंदबाजी में वेस्टइंडीज का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी पड़ता है। वेस्टइंडीज के पास सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन जैसे स्पिन गेंदबाज है जो इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपना शिकार बना सकते हैं। ये दोनों ही गेंदबाज पावर प्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। सैमुअब बद्री टी20 के नंबर एक गेंदबाज है तो बेन अपनी लंबाई का फायदा उठा कर पिच से उछाल प्राप्त करते हैं जिसकी वजह से उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होता है।
कमजोरी:
1. प्रदर्शन में निरंतरता की कमी:
वेस्टइंडीज के साथ सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि टीम के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। टीम अपने दिन में बड़ी से बड़ी टीम को मात देती है तो अगले दिन अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से हार जाती है। फाइनल में वेस्टइंडीज को अपनी इस कमी से पार पाना होगा। क्योंकि यहां आकर एक चूक उन्हे कप से वंचित कर सकती है। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016 फाइनल: इंग्लैंड की संभावित अंतिम एकादश
2. क्रिस गेल पर निर्भरता:
वेस्टइंडीज की टीम रन बनाने के लिए क्रिस गेल पर बहुत ज्यादा निर्भर है। गेल जब चलते है तब वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी दुनिया की सबसे खूंखार बल्लेबाजी लगती है। लेकिन गेल जब फ्लॉप होते हैं तो टीम संघर्ष करती है। ऐसे में कैरेबियन टीम को फाइनल मुकाबले में अपनी इस कमी से बचना होगा। हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में गेल के जल्दी आउट होने के बाद भी टीम ने 193 रन का लक्ष्य हासिल किया था। जो वेस्टइंडीज के लिए अच्छी खबर है। ALSO READ: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, फाइनल टी20 विश्व कप 2016: इंग्लैंड की मजबूती और कमजोरी का जायजा
3.तेज गेंदबाजी:
स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज के बिना खेल रही वेस्टइंडीज टीम का पेस अटैक कमजोर है। टीम के लिए तेज गेंदबाजी की शुरूआत आन्द्रे रसेल करते हैं जो एक ऑलराउंडर है। इसी तरह सैमी, ब्रेथवेट और ब्रावो भी विशुद्ध तेज गेंदबाज नहीं हैं। हालांकि ब्रावो अंतिम ओवरों में अपनी मीडियम पेस का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज की कमी वेस्टइंडीज को महंगी पड़ सकती है।