×

टी20 विश्व कप फाइनल: खिताबी मुकाबले के लिए वेस्टइंडीज के संभावित ग्यारह खिलाड़ी

क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, लैंडल सिमंस और आन्द्रे रसेल की मौजूदगी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को मजबूत बनाती है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Updated on - April 2, 2016 2:36 PM IST

इंग्लैंड के साथ होने वाले खिताबी मुकाबले में बल्लेबाजी ही वेस्टइंडीज की मुख्य ताकत होगी© Getty Images
इंग्लैंड के साथ होने वाले खिताबी मुकाबले में बल्लेबाजी ही वेस्टइंडीज की मुख्य ताकत होगी© Getty Images

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को शिकस्त देने के बाद वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के साथ होने वाले खिताबी मुकाबले की तैयारियों में लग गई है। भारत के खिलाफ जीत का जश्न मनाने के बाद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में भी जीत हासिल कर टीम को जश्न का एक और मौका देना चाहेंगे। वेस्टइंडीज टीम के पास टी20 के कुछ बड़े खिलाड़ी हैं जो विपक्षी टीम के लिए चिंता का विषय हैं। भारत के खिलाफ मैच में जिस तरह दो जल्दी विकेट गंवाने के बाद जॉनसन चार्ल्स और लैंडल सिमंस ने टीम को जीत दिलाई वो काबिलेतारीफ रही। खिताबी मुकाबले में भी वेस्टइंडीज टीम को टीम के खिलाड़ियों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016, फाइनल(प्रिव्यु): इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी खिताबी टक्कर

टॉप आर्डर:
वेस्टइंडीज के टॉप आर्डर की कमान क्रिस गेल के हाथों में होगी। गेल अगर चलते हैं तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की शामत आनी तय है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में गेल ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया था। ऐसे में इंग्लैंड की टीम को गेल से निपटने की रणनीति बनानी चाहिए। गेल का साथ निभाएंगे जॉनसन चार्ल्स। चार्ल्स ने भारत के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। वेस्टइंडीज की टीम को फाइनल मुकाबले में गेल और चार्ल्स से धुंआधार शुरूआत की उम्मीद होगी। नंबर तीन पर मार्लोन सैमुअल्स ने अभी तक निराश किया है। उन्होने सिर्फ 1 मुकाबले में 43 रनों का पारी खेली है। ALSO READ: टी20 विश्व कप 2016 फाइनल: इंग्लैंड की संभावित अंतिम एकादश

मध्य क्रम:
मध्य क्रम में लैंडल सिमंस, आन्द्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदीन की मौजूदगी वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को गहराई प्रदान करती है। सिमंस ने टीम के साथ जुड़ते ही शानदार पारी खेल कर टीम का भरोसा जीत लिया ऐसे में टीम को उनसे एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रसेल अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंद को स्टैंड दिखाने में माहिर हैं। ड्वेन ब्रावो परिस्थितियों के हिसाब दोनों तरह की बल्लेबाजी कर सकते हैं। निचले क्रम में डैरेन सैमी और कार्लोस ब्रेथवेट निचले क्रम में अच्छे हाथ सकते हैं। तो एक तरह से वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी में काफी गहराई है।

गेंदबाजी:

पेस अटैक:
तेज गेंदबाजी वेस्टइंडीज का कमजोर पहलू है। टीम के पास कोई भी स्तरीय तेज गेंदबाज नहीं हैं और इस बात का फायदा इंग्लैंड की टीम उठा सकती है। हालांकि ड्वेन ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन उन्होने ज्यादातर डेथ ओवरों में गेंदबाजी की है। रसेल, सैमी और ब्रेथवेट की मीडियम पेस उतनी असरदार नहीं हैं।

स्पिन अटैक:
तेज गेंदबाजी की कमजोरी को वेस्टइंडीज की टीम अपने स्पिनरों के दम पर छुपा देती है। टीम के पास टी20 के दो बेहतरीन स्पिनर सैमुअल बद्री और सुलेमान बेन हैं। दोनों ही स्पिनर कंजूस गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ टीम के लिए सबसे अहम होंगे।

वेस्टइंडीज:
डैरेन सैमी(कप्तान), जानसन चार्ल्स, क्रिस गेल, लैंडल सिंमस, ड्वेन ब्रावो, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन, आन्द्रे रसेल, सैमुअल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्रेथवेट।

TRENDING NOW